Begin typing your search above and press return to search.

राजनादगांव पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े की तर्ज पर यहां हुआ नगर सैनिक भर्ती में खेला... संख्या 100 से है पार

छत्तीसगढ़ के राजनादगांव में पुलिस भर्ती के नाम पर जो कुछ हुआ किसी से छिपा हुआ नहीं है। पुलिस कर्मियों से लेकर कंप्यूटर आपरेटर सभी ने अपने अंदाज में फर्जीवाड़े को अंजाम तक पहुंचाया। गड़बड़ी जब सामने आई तब पुलिस अफसरों के होश उड़ गए। कुछ इसी तरह का मामला अब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नगर सैनिक भर्ती में गड़बड़ी की परतें खुल रही है। कोटा के विधायक अटल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व गृह मंत्री विजय शर्मा को दस्तावेजी प्रमाण के साथ पत्र लिखकर जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पढ़ें विधायक द्वारा लिखी गई चिट्ठी।

राजनादगांव पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े की तर्ज पर यहां हुआ नगर सैनिक भर्ती में खेला... संख्या 100 से है पार
X
By Radhakishan Sharma

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के राजनादगांव पुलिस भर्ती का मामला अभी शांत नहीं हो पाया है, एक और फर्जीवाड़े की गूंज सुनाई देने लगी है। कोटा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के विधायक अटल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व गृह मंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में संभागीय नगर सेना भर्ती 19.09.2024 से 04.10.2024 तक आयोजित भर्ती परीक्षा में जिम्मेदार अफसरों ने जमकर गड़बड़ी की है।

ऊंची कूद सहित अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षा में तकरीबन 100 अपात्र लोगों को बैकडोर एंट्री दे दी गई है। जाहिर है इसमें रिश्वत भी जमकर चली होगी। विधायक श्रीवास्तव ने अपात्र लोगों ने लेनदेन कर नंबर बढ़ाने से लेकर अन्य गड़बड़ियों की ओर इशारा किया है।

विधायक ने पूरे मामले की जांच कराने और तब के जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि बिलासपुर संभागीय नगर सेना भर्ती 19.09.2024 से 04.10.2024 तक आयोजित भर्ती में संबंधित अधिकारियों द्वारा ऊंची कूद सहित अन्य शारीरिक दक्षता में लगभग 100 अपात्र लोगों को लेने-देन कर नंबर बढ़ाने की बात कही जा रही है।

पूरी प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच कराने व रद्द करने की मांग की है। जिन अपात्र लोगों की भर्ती की गई है उसे नौकरी से बाहर करने और दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि विधायक ने सीएम व डिप्टी सीएम विजय शर्मा को पत्र के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी सौंपा है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story