Begin typing your search above and press return to search.

Rajnandgaon News: महिला डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत, मेडिकल कॉलेज में थी पदस्थ...

Rajnandgaon News: मेडिकल कॉलेज में पदस्थ 29 वर्षीया महिला चिकित्सक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। महिला चिकित्सक ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से ही एमबीबीएस किया था और हाल ही में उनका चयन पीजी कोर्स के लिए भी हुआ था।

Rajnandgaon News: महिला डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत, मेडिकल कॉलेज में थी पदस्थ...
X
By NPG News

Rajnandgaon News राजनांदगांव। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में पदस्थ 29 वर्षीया युवा महिला चिकित्सक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को ही हार्ट अटैक से महिला चिकित्सक की मौत हुई है। महिला चिकित्सक अस्पताल जाने के लिए निकल रही थी तभी उनके सीने में दर्द हुआ और वह घर के सामने ही गिर पड़ी। मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दे कि कुछ साल पहले महिला चिकित्सक की मां की भी असामयिक मौत हो चुकी है।

राजनांदगांव के गौरीनगर में रहने वाले दीपक ठाकुर सरकारी स्कूल में प्राचार्य के पद पर पदस्थ हैं। उनकी 29 वर्षीया बेटी भाविका ठाकुर राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर पदस्थ थीं। भाविका ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से ही एमबीबीएस किया था। जिसके बाद राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में ही संविदा चिकित्सक के पद पर सेवा दे रही थी।

मेडिकल कॉलेज के कैजुअल्टी वार्ड में इन दिनों तैनात थीं। रोज की तरह वह नियमित ड्यूटी के लिए घर से मेडिकल कॉलेज जाने के लिए आज सुबह तैयार हुई। भाविका मेडिकल कॉलेज जाने के लिए निकल ही रही थी कि घर के दरवाजे में वह अचानक गिर पड़ी। भाविका के पिता और अड़ोस-पड़ोस के लोग दौड़ कर आए और भाविका को स्थानीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने लगे। पर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

प्रारंभिक तौर पर डॉक्टरों ने हृदयाघात से निधन की संभावना जताई है। बता दे कि भाविका की माता स्व. माधुरी ठाकुर भी जिला चिकित्सालय में लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ थीं। हाल ही में भाविका का चयन पीजी कोर्स के लिए हुआ था। कुछ साल पहले भी उनका भी असमय निधन हो गया था। वहीं मिलनसार भाविका की मौत से स्वास्थ्य महकमे और कॉलेज के डॉक्टरों समेत विद्यार्थियों में भी शोक का माहौल है।

Next Story