Begin typing your search above and press return to search.

Rajnandgaon News: EE समेत 3 इंजीनियरों पर FIR, नाले के लिए खोदे गड्ढे में गिरकर युवक की मौत का केस

Rajnandgaon News: नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही थी। जांच के बाद नगर निगम राजनांदगांव के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता और ठेका कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। जल्द ही इनके गिरफ्तारी की संभावना है।

Rajnandgaon News: EE समेत 3 इंजीनियरों पर FIR, नाले के लिए खोदे गड्ढे में गिरकर युवक की मौत का केस
X

Rajnandgaon News

By Radhakishan Sharma

Rajnandgaon News: राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर के कन्हारपुरी वार्ड में नाला निर्माण के लिए खोदे गए खुले गड्ढे में गिरने से 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद नगर निगम की लापरवाही इस मामले में उजागर हुई। इस मामले मे पुलिस ने ठेकेदार और नगर निगम के ईई व दो इंजीनियरों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मंगलवार रात को राजनांदगांव शहर के कन्हारपुरी वार्ड में नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में आकाश (25) पिता तुलसीराम नामक युवक बाइक से लौटते वक्त खुले गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वार्डवासियों के अनुसार यह गड्ढा पिछले डेढ़ महीने से खुला पड़ा था और इसके चारों ओर कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे।

सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई-

यह घटना न केवल नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि ठेकेदारों और इंजीनियरों की जवाबदेही तय करने की भी जरूरत को उजागर करती है। मृतक के परिजनों ने प्रशासन से त्वरित न्याय और मुआवजे की मांग की है। वार्ड के लोगों ने बताया कि गड्ढा करने के बाद ठेकेदार के साथ ही निगम के अफसराें ने सुरक्षा को लेकर जरा भी गंभीरता नहीं दिखाई। इस लापरवाही का खामियाजा साहू परिवार को भुगतना पड़ गया। परिवार ने अपने एक जवान सदस्य को खो दिया।

जन आक्रोश के बाद प्रशासन हरकत में आया-

हादसे के बाद क्षेत्रवासियों ने विरोध जताते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। वहीं, कांग्रेस कमेटी ने भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच समिति का गठन किया है। समिति यह तय करेगी कि हादसे में किस स्तर की लापरवाही हुई और किस अधिकारी को घटना के लिए कितना जिम्मेदार माना जाए।

मर्ग जांच के बाद ठेका फर्म मेसर्स एनएमडी इंटरप्राइसेस के प्रोपराइटर प्रखर श्रीवास्तव, नगर निगम के कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम,उप अभियंता अशोक देवांगन के खिलाफ धारा 106(1), 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस इनकी जल्द गिरफ्तारी कर सकती है।


Next Story