Rajnandgaon News: सीजी में शराब का जखीरा पकड़ाया, एमपी से तस्करी कर छत्तीसगढ़ ला रहे 12.22 लाख की शराब पकड़ाई
Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ में शराब से भरी कार को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 12.22 लाख की शराब जब्त की गई है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।

Rajnandgaon News: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की टीम ने 12.22 लाख की शराब को पकड़ा है। तस्करों के द्वारा मध्यप्रदेश से लाकर छत्तीसगढ़ में खपाते थे। पुलिस ने कार सवार एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कार में मध्यप्रदेश निर्मित 16 पेटी अंग्रेजी शराब 147 लीटर, मोबाइल कुल कीमत 12,22,096 रुपए जब्त किया गया है।
दरअसल, एसपी राजनांदगांव अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री पर संज्ञान लेते हुए संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। निरीक्षक दिलीप पटेल, चौकी प्रभारी तुमडीबोड के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
जानिए घटना
18 जनवरी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेही वाहन क्रमांक CG 08 BC 5628 को चौकी तुमडीबोड और साइबर की संयुक्त टीम गठित कर नेशनल हाईवे में ग्राम कोहका के पास रुकवाया गया। तलाशी लेने पर आरोपी हिमांशु निर्मलकर 22 वर्ष के कब्जे से 16 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब (147.00 बल्क लीटर ) व मोबाइल जब्त किया गया।
जब्त माल की कीमत 12,22,096 रुपए है। जिस पर आरोपी के विरुद्ध चौकी तुमडीबोड थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 33/2026 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
कार्रवाई में ये अधिकारी रहे शामिल
निरीक्षक दिलीप पटेल (चौकी प्रभारी तुमडीबोड), निरीक्षक विनय पम्मार, प्रभारी साइबर सेल, सहायक उप निरीक्षक चुन्नीलाल साहू, प्रधान आरक्षक लोकनाथ वर्मा, आरक्षक योगेश राठौर, आरक्षक अमित सोनी साइबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपी का नाम
हिमांशु निर्मलकर, पिता – स्व.मोहन निर्मलकर, उम्र – 22 वर्ष,निवासी – कुरूद, थाना कुरूद, जिला धमतरी (छत्तीसगढ़)।
