Begin typing your search above and press return to search.

Rajnandgaon News: बैंक के कर्मचारी ने ग्राहकों को लगाया 2.5 करोड़ का चूना, पत्नी और मां के खातों में किया ट्रांसफर, फिर धोखाधड़ी के पैसों से खरीदा कार

Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ में एक्सीसी बैंक के कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ग्राहकों से धोखाधड़ी कर उनके खातों के रूपये को अपनी पत्नी और मां के खातों में ट्रांसफर किया था।

Rajnandgaon News: बैंक के कर्मचारी ने ग्राहकों को लगाया 2.5 करोड़ का चूना, पत्नी और मां के खातों में किया ट्रांसफर, फिर धोखाधड़ी के पैसों से खरीदा कार
X
By Sandeep Kumar

Rajnandgaon News: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक्सीस बैंक के कर्मचारी और उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए बैंक के ग्राहकों से 2.5 करोड़ों की धोखाधड़ी की थी। आरोपी के खिलाफ कुल 43 शिकायतें दर्ज है। पुलिस ने पति-पत्नी के पास से धोखाधड़ी की रकम से खरीदी गई कार, बाण्ड, लेपटाॅप, मोबाइल, बैंक पासबुक व एटीएम कार्ड जब्त किया है।

दरअसल, एक्सीस बैंक के शाखा प्रबंधक रिंकू कुमार ने 26 जुलाई को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी उमेश गोरले पूर्व बैंक कर्मचारी के द्वारा एक्सिस बैंक के 6 ग्राहकों से कुल 10686528 के बीच की धोखाधड़ी किया था। थाना डोंगरगढ़ में अप0क्र0- 377/2025 धारा- 318(4) 316(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर जाँच में लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये एसपी मोहित गर्ग ने डोंगरगढ़ पुलिस को प्रकरण की जाँच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी उमेश गोरले को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई। आरोपी अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि विभिन्न खाता धारकों के नाम पर आईडी पासवर्ड बनाकर नेट बैंकिग के माध्यम और चेक से आहरण कर एफडी एकाउंट से ओवर ड्राफ्ट निकालकर फ्राड करता था। फ्राड के पैसे को मन्नापुरम गोल्ड लोन एकाउंट में ट्रांसफर करके उन रुपयों को अपनी पत्नि उषा गोरले व माँ तारादेवी गोरले के खाता में ट्रांसफर करता था। खाता में पैसा आने की जानकारी उसकी पत्नि उषा गोरले को रहती थी।

प्रकरण में उमेश गोरले की माता तारादेवी गोरले कि भुमिका की भी जांच की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ के दौरान तारादेवी का एकाउंट आरोपी उमेश गोरले के मोबाइल नबंर व ई-मेल आईडी से लिंक पाया गया है। उमेश गोरले द्वारा फ्राड के रकम से खरीदे गये हुण्डई क्रेटा, बाण्ड पेपर, एक नग लेपटॉप, एक नग मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड को जब्त किया गया है।

प्रकरण में आरोपी उमेश गोरले बैंक कर्मचारी लोक सेवक होते हुये धोखाधड़ी करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 316(5) बीएनएस जोड़ी गई। अब तक विवेचना में आरोपी उमेश गोरले एवं उसकी पत्नि उषा गोरले के विरूद्ध धारा- 318(4), 316(5) बीएनएस का अपराध घटित करने का प्रयाप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से आज गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

मामला में आरोपी उमेश गोरले के विरूद्ध अब तक विभिन्न बैंक खाता धारकों से कुल 43 शिकायत प्राप्त हो गया है जिसमें करीबन 2.5 करोड़ रूपये धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है जिसकी विवेचना की जा रही है।

कार्रवाई में निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह, उप निरीक्षक भुषण चन्द्राकर, नरेश बंजारे, प्र0आर0- अखिल अम्बादे, आरक्षक लीलाधर मंण्डलोई, चितेश गात्रे, अजय पाटले का विशेष योगदान रहा है।

नाम आरोपी

01.उमेश गोरले पिता स्व0 नत्थुलाल गोरले उम्र- 46 साल निवासी बुधवारी पारा गुरूद्वारा के पीछे डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छग।

02. उषा गोरले पति उमेश गोरले उम्र- 43 साल निवासी बुधवारी पारा गुरूद्वारा के पीछे डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छग।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story