Begin typing your search above and press return to search.

राजधानी में 15 लाख की लूट की वारदात नकली,कर्ज से बचने के लिए कारोबारी ने की लूट की प्लानिंग, पुलिस दर्ज करेगी केस

सोमवार को राजधानी रायपुर के कांपा इलाके में कारोबारी के साथ हुई लूट मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है | पूरी वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था |

राजधानी में 15 लाख की लूट की वारदात नकली,कर्ज से बचने के लिए कारोबारी ने की लूट की प्लानिंग, पुलिस दर्ज करेगी केस
X
By Madhu Poptani

CG CRIME NEWS : सोमवार को राजधानी रायपुर के कांपा इलाके में कारोबारी के साथ हुई लूट मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है | पूरी वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था| रायपुर SSP लाल उम्मेद सिंह ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि कारोबारी ने अपने साथ हुई लूट की घटना की जानकारी पुलिस को दि थी| कारोबारी ने बताया था कि बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उसका पिछा किया और मंडी गेट फाटक के पास पहुंचते ही उसकी कार को रुकवा या और जान से मारने की धमकी देते हुए उसके पास से 15 लाख कैश और हाथों में पहनी 2 अंगूठियों को लेकर फरार हो गए | वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी..और घटना स्थल के आस पास लगे लगभग 100 से ज्यादा CCTV के फुटेज को खंगालने लगी| जांच के दौरान कारोबारी के द्वारा बताए गए लूटेरे पुलिस को नहीं दिखे... जिसके बाद पुलिस का शक और गहरा गया| वहीं पुलिस ने एक बार फिर कारोबारी चिराग जैन और उसके दोस्त प्रफुल्ल को पूछताछ के लिए बुलाया | जिसमें दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे, साथ ही सीसीटीवी में आरोपियों की पहचान करने में न-नुकर करते दिखे

जिसके बाद पुलिस ने जांच को तेज कर दिया और कारोबारी की बैंक डिटेलस निकाली जिसमें 15 दिनों में कोई बड़ा लेन देन नहीं हुआ था,जिसके बाद फिर पुलिस ने कारोबारी को पूछताछ के लिए तलब किया| जिसपर कारोबारी बार बार बयान बदलता नजर आया| पुलिस की सख्ती पर कारोबारी ने लूट की झूठी कहानी बनाने की बात को मानी |

दरसल, कारोबारी चिराग जैन ने शेयर मार्केट में काफी पैसे गवा दिए थे | और मार्केट के कर्ज से बचने के लिए पूरी साजिश रची | फिलहाल पुलिस ने आरोपी कारोबारी के पास से 3 अंगूठी और 14 लाख कैश को जब्त कर लिया है, और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में केस दर्ज करने की तैयारी पुलिस कर रही हैं

Next Story