Begin typing your search above and press return to search.

Solar Dual Pump : वीर मेला महोत्सव के दौरान राजाराव पठार में स्थापित सोलर ड्यूल पम्पों से सतत पेयजल आपूर्ति, क्रेडा की पहल ने आदिवासी समाज को दी बड़ी सुविधा

Solar Dual Pump : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में-क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी एवं क्रेडा सीईओ राजेश सिंह राणा के मार्गदर्शन में राजाराव पठार में दो सोलर ड्यूल पम्प सफलतापूर्वक संचालित

Solar Dual Pump : वीर मेला महोत्सव के दौरान राजाराव पठार में स्थापित सोलर ड्यूल पम्पों से सतत पेयजल आपूर्ति, क्रेडा की पहल ने आदिवासी समाज को दी बड़ी सुविधा
X
By Chitrsen Sahu

Solar Dual Pump : राजाराव पठार में आयोजित विराट वीर मेला महोत्सव के दौरान पेयजल की उच्च मांग को देखते हुए क्रेडा द्वारा स्थापित दो आधुनिक सोलर ड्यूल पम्प आज पूर्ण क्षमता से कार्यरत रहे, जिसके कारण हजारों श्रद्धालुओं एवं स्थानीय आदिवासी ग्रामीणों को सौर प्रणाली से चलित निर्बाध और स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सका।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आदिवासी समाज की सुविधा एवं सम्मान पर विशेष फोकस करते हुए किया क्रेडा द्वारा राजाराव पठार में स्थापित 02 नग सोलर ड्यूल पम्पों का लोकार्पण



मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में आज राजाराव पठार के कर्रेझर पहुँचकर वीर मेला महोत्सव के समापन दिवस में शामिल हुए। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा, कांकेर के विधायक आशाराम नेताम, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूपसाय मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर, पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि यशवंत जैन, चेमन देशमुख, राकेश यादव, तथा वीर मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष उमेंदीराम गंगराले सहित बड़ी संख्या में समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक, अधिकारी एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट कहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति, विरासत और बलिदान छत्तीसगढ़ की आत्मा हैं, और सरकार उनकी सुविधाओं, सुरक्षा एवं विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ेगी।

कार्यक्रम में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा क्रेडा द्वारा राजाराव पठार में स्थापित 02 नग सोलर ड्यूल पम्पों का लोकार्पण किया, जो इस क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।



क्रेडा द्वारा इस अवसर पर जल उपलब्धता हेतु दोनों सौर पम्पों को सफलतापूर्वक संचालित करना-मुख्यमंत्री के दूरस्थ क्षेत्रों में हरित ऊर्जा आधारित बुनियादी सुविधाएँ के विज़न को मज़बूती से क्रियान्वित करता है।

क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी-गुणवत्ता और विश्वसनीयता पर स्पष्ट निर्देश

क्रेडा के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी ने सोलर ड्यूल पम्पों को ’उच्च मानकों पर संचालित’ करने हेतु टीम को विशेष निर्देश दिए थे।उनके मार्गदर्शन में राजाराव पठार जैसे दुर्गम क्षेत्रों में पेयजल हेतु सौर आधारित समाधान, उच्च गुणवत्ता वाले उपकरणों का चयन, और दीर्घकालिक टिकाऊ ढाँचे की स्थापना सम्भव हो सका। इससे मेला स्थल पर एक भी क्षण जल संकट की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।

सवन्नी ने कहा- “जहाँ जनता की सुविधा और समाज का सम्मान जुड़ा हो, वहाँ क्रेडा की जिम्मेदारी दोगुनी हो जाती है। राजाराव पठार के दोनों सोलर पम्प उसी प्रतिबद्धता का उदाहरण हैं।“”

क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा-प्रशासनिक नेतृत्व, फील्ड मॉनिटरिंग और त्वरित क्रियान्वयन

क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा ने राजाराव पठार में सोलर ड्यूल पम्पों के संचालन हेतु व्यापक प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित की। उनके निर्देशानुसार- तकनीकी टीमों ने पम्पों के सभी इलेक्ट्रिकल एवं सोलर घटकों की पूर्व-जाँच की, जलस्तर और मोटर लोड के अनुसार पम्पिंग दक्षता सेट की गई, किसी भी संभावित रुकावट को रोकने हेतु प्री-इंस्पेक्शन किया गया, और पूरे कार्यक्रम के दौरान ऑन-स्पॉट मॉनिटरिंग की व्यवस्था बनाई गई।

राणा ने कहा- “वीर मेला जैसे बड़े आयोजन में क्रेडा की भूमिका केवल तकनीकी न होकर जन-सेवा की है। हमारी प्राथमिकता थी कि हर आगंतुक को बिना किसी रुकावट स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो , and the team delivered it.

स्थल पर सौर जल प्रणाली-स्थानीय जनता के लिए बड़ा लाभ

यह सब दर्शाता है कि क्रेडा की यह व्यवस्था न केवल तकनीकी रूप से सक्षम है बल्कि व्यावहारिक, सरल और ग्रामीणों की दिनचर्या के अनुरूप भी है।

सौर आधारित यह जल प्रणाली भविष्य में राजाराव पठार और आस-पास के गाँवों में लंबी अवधि तक ऊर्जा-मुक्त और टिकाऊ जल समाधान के रूप में कार्य करेगी।

क्रेडा की भूमिका-वीर मेला महोत्सव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान

वीर मेला संस्कृति, श्रद्धा, और आदिवासी शौर्य का उत्सव है। क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर ड्यूल पम्पों के सुचारू संचालन ने न केवल कार्यक्रम को सशक्त समर्थन दिया, बल्कि यह सिद्ध किया कि छत्तीसगढ़ में हरित ऊर्जा आधारित समाधान बड़ी जनसंख्या वाले कार्यक्रमों में भी प्रभावी रूप से कार्य कर सकते हैं।

प्रदेश सरकार, क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी तथा सीईओ राजेश सिंह राणा के नेतृत्व में राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वच्छ ऊर्जा आधारित पेयजल, सिंचाई और जनसुविधाओं का विस्तार निरंतर जारी रहेगा।

Next Story