Raj Shekhawat in CG: करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत मौदहापारा थाने पहुंचे, पुलिस स्टेशन के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
Raj Shekhawat in CG: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौदहापारा थाने पहुंचे। इस दौरान करणी सेना के कार्यकताओं की भीड़ थाने के बाहर मौजूद रही। थाने के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया...

Raj Shekhawat in CG: रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने पिछले दिनों लंबे समय से फरार सूदखोर, हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पुलिस उसे लेकर पुरानी बस्ती थाने पहुंची थी। यहां से उसका जुलुस निकाला गया था। जुलुस के दौरान वीरेंद्र तोमर नंगे पांव और फटी बनियान में नजर आया था।
वीरेंद्र तोमर का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इसी वीडियो को लेकर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वीरेंद्र तोमर का बचाव करते हुये रायपुर पुलिस को को खुली चुनौती दी थी।
डाॅ शेखावत ने गिरफ्तारी के विरोध में रायपुर एसएसपी लाल उमेद और पुरानी बस्ती सीएसपी व थाने के टीआई के टीआई को धमकी देते हुए घर घुसकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस धमकी के बाद पुरानी बस्ती थाना प्रभारी ने मौदहापारा थाने में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत के चलते शेखावत ने ऐलान किया था कि वो 19 नवंबर को रायपुर आकर अपनी गिरफ्तारी खुद देंगे।
आज शाम पांच बजे राज शेखावत अपने कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर के मौदहापारा थाने पहुंचे। हालांकि उन्होंने इस मामले में अपनी जमानत आज ही करवा ली थी। जमानत मिलने के बाद कुछ औपचारिकता बची हुई थी, जिसे पूरा करने के लिए मौदहापारा थाने पहुंचे थे। इस दौरान मौदहापारा थाने के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहा। साथ ही करणी सेना के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में मौजूद रहे।
बता दें कि करणी सेना के प्रमुख डाॅ राज शेखावत ने वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के विरोध में 7 दिसंबर को रायपुर में बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है। शेखावत ने दावा किया हैं कि इस प्रदर्शन में देश भर से करणी सेना के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षत्रिय समाज के लोग शामिल होंगे। शेखावत ने वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी को राजनीतिक और पुलिसिया साजिश बताते हुये रायपुर में बड़ी रैली का ऐलान किया है।
