Raipur Viral Video: नशे में धुत पुलिसकर्मी का हंगामा: युवक से पैसे छीनने का आरोप, जमकर हुआ बवाल, देखें वीडियो
Nashe Me Police Karmi Ka Hangama: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे में धुत पुलिसकर्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी युवकों के साथ नोकझोंक करते हुए नजर आ रहा है। युवक ने उसपर पैसे छीनने का आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत थाने में कर दी गई है। यह पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है।

Raipur Viral Video
Nashe Me Police Karmi Ka Hangama: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे में धुत पुलिसकर्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी युवक के साथ नोकझोंक करते हुए नजर आ रहा है। युवक ने उसपर पैसे छीनने का आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत थाने में कर दी गई है। यह पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है।
तलाशी के नाम पर निकाल लिए 2 हजार रुपए
गंज थाना क्षेत्र में फाफाडीह शराब दुकान के पास नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने जमकर उत्पात मचाया। पुलिसकर्मी पर आरोप है कि पहले तो उसने मजदूरी करके आ रहे युवक को चेकिंग के नाम पर रोक लिया, इसके बाद उनकी तलाशी ली। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने इस दौरान उसकी जेब से 2000 रुपए निकाल लिए, जब युवक ने उससे पैसे वापस मांगे तो उसने देने से इंकार कर दिया और उसके साथ नोकझोंक करने लगा।
पीड़ित ने थाने में की शिकायत
फिर क्या था युवकों ने पुलिसकर्मी को घेर लिया, इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, अब जो सोशल मीडियो पर वायरल हो गया है। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत गंज पुलिस थाने में कर दी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने भी मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
पीड़ित को मुआवजा और न्याय दिलाने की प्रक्रिया शुरु
शुरुआती जांच में सामने आया है कि पुलिसकर्मी नशे में धुत था। वहीं इस मामले में गंज थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई शुरु कर दी गई है। दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पीड़ित को मुआवजा और न्याय दिलाने की भी प्रक्रिया शुरु की गई है।
