Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Traffic: अगर कल रायपुर आ रहे तो जाम से बचने समझ लें ट्रैफिक प्लान, गणेश झांकी, विसर्जन से कई मार्गो को किया गया डायवर्ट

Raipur Traffic: राजधानी रायपुर में 19 सितम्बर की रात 9 बजे से झांकी प्रदर्शनी समारोह शुरू होगा और 20 सितम्बर की सुबह खारून नदी में विसर्जन होगा

Raipur Traffic: अगर कल रायपुर आ रहे तो जाम से बचने समझ लें ट्रैफिक प्लान, गणेश झांकी, विसर्जन से कई मार्गो को किया गया डायवर्ट
X
By Sandeep Kumar

Raipur Traffic रायपुर। राजधानी रायपुर में 19 सितम्बर की रात 9 बजे से झांकी प्रदर्शनी समारोह शुरू होगा और 20 सितम्बर की सुबह खारून नदी में विसर्जन होगा। झांकी प्रदर्शनी देखने के लिए राजधानी सहित पूरे प्रदेश और अन्य राज्यों से लोग रायपुर पहुंचते है। आमजन को प्रदर्शनी में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसका ध्यान रखते हुये रायपुर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। 19 सितम्बर की शाम से गणेश प्रतिमाओं व झांकियॉं राजधानी के राठौर चौक में पहुंचेंगे, यहीं से प्रारंभ प्रदर्शनी शुरू होगी जो नवीन मार्केट/गुरुनानक चौक-शारदा चौक-जयस्तंभ चौक-मालवीय रोड-चिकनी मंदिर-कोतवाली चौक-सदर बाजार-सद्दाणी चौक-सत्तीबाजार-कंकाली तालाब-पुरानी बस्ती थाना के सामने से होकर लाखेनगर चौक- सुन्दरनगर-रायपुरा चौक होकर महादेव घाट, खारून नदी में विसर्जन किया जायेगा।

गणेश विसर्जन पश्चात् वापसी मार्ग

1. महादेव घाट विसर्जन स्थल से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन पश्चात वाहनों की वापसी महादेव घाट तिराहा से एनीकट मार्ग - भाठागांव- भाटागॉव चौक-रिंग रोड-01 होकर होगा।

19 से 20 सितम्बर तक गणेश विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों का आवागमन रायपुरा चौक से महादेव घाट अमलेश्वर नदी पुल तक रोक दिया जायेगा। जिन्हे अमलेश्वर से रायपुर की ओर आवागमन करना है वे अमलेश्वर-कुम्हारी-टाटीबंध होकर अथवा खुड़मुड़ा-भाठागांव- भाठागांव चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।

झांकी प्रर्दशनी के दौरान मध्यम एवं भारी मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश एवं आवागमन प्रतिबंधित रहेगा - दिनांक 19.09.2024 को मुख्य गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान जन समुदाय की उपस्थिति की सुरक्षा तथा आवागमन को सुचारू बनाये रखने हेतु चल समारोह मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन एवं पार्किग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। चल समारोह को सूचारू रूप से चलाने के दृष्टिकोण से निम्नलिखित प्वाइन्ट पर से शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी/मध्यम माल वाहक वाहनों का 19 से 20 सितम्बर (चल समारोह समाप्ति ) तक प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा...

01. टाटीबध चौक

02. ⁠भनपुरी तिराहा

03. ⁠रायपुरा चौक

04. ⁠पचपेढ़ी नाका चौक

05. ⁠संतोषी नगर चौक

06. ⁠महासमुन्द बेरियर

07. ⁠विधानसभा रोड व्हीआईपी तिराहा

08. ⁠कांशीराम नगर चौक

09. ⁠भाठागांव चौक

10. ⁠रिंग रोड 01 से शहर की ओर समस्त प्रवेश मार्ग

11. ⁠रिंग रोड 02 से शहर की ओर सभी प्रवेश मार्ग

जानिए रुट प्लान

01. जिन वाहनों को बलौदाबाजार मार्ग से बिलासपुर की ओर या महासमुंद की ओर आवागमन करना है वे रिंग रोड़-3 होकर आवागमन कर सकेंगे।

02. भिलाई की ओर से आने वाली सभी छोटी वाहन कार जीप आश्रम तिराहा तक ही आ सकेंगे, परन्तु जिन वाहन चालकों को शास्त्री चौक की ओर आना है वे रिंग रोड 1 से होकर रायपुरा चौक, पचपेढ़ी नाका होकर आना-जाना कर सकते हैं।

03. धमतरी मार्ग की ओर से आने वाली कार-जीप छोटी वाहन कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, शास्त्री चौक से होकर रेलवे स्टेशन या बिलासपुर मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे।

04. शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर, तात्यापारा चौक से शारदा चौक, मौदहापारा से जयस्तंभ चौक एवं मालवीय रोड तथा कालीबाड़ी चौक से कोतवाली चौक, फायरबिग्रेड चौक से कोतवाली चौक तरफ सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को रात्रि 08:00 बजे से प्रतिबंधित किया जावेगा।

05. सदर बाजार, सत्ती बाजार चौक से अमीन पारा चौक (पुरानी बस्ती थाना), पुरानी बस्ती मार्ग, आश्रम तिराहा से लाखेनगर चौक, आमापारा तिराहा से लाखेनगर चौक की ओर रात्रि 10:00 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।

पार्किंग व्यवस्था

01. सिविल लाईन, बैरन बाजार, कटोरा तालाब, शांति नगर, शंकर नगर एवं तेलीबांधा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टीलेबल पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर, शास्त्री बाजार पार्किंग ,सुभाष स्टेडियम के सामने पार्किंग स्थल एवं गॉस मेमोरियल ग्राउंड में अपने वाहन पार्क कर सकते है ।

02. र्साइंस कॉलेज, चौबे कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर, की ओर से आने वाले वाहनों के लिए आजाद चौक के पास, तात्यापारा, लाखेनगर चौक के पास हिन्द स्पोर्टिंग मैदान पर पार्किंग कर सकेंगे ।

03. टिकरापारा की ओर आने वाले वाहनों के लिए बुढेश्वर चौक के पास गांधी मैदान एवं आउटडोर स्टेडियम मैदान श्याम टॉकीज के बाजु पर अपने वाहन पार्किंग कर सकते है।

04. रेलवे स्टेशन, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए एमजी रोड की गली नंबर 01, 02, 03, 04, सिन्धी बाजार के पास अपने वाहन पार्किग कर सकेंगें।

05. पण्डरी राजातालाब, मोवा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टी लेबल पार्किग कलेक्ट्रेट परिसर एवं शहीद स्मारक भवन के पास वाहन पार्क कर सकते है ।

पुलिस की अपील: दर्शनार्थी/वाहन चालकों से अपील है कि उपरोक्त व्यवस्था के अनुसार वाहन पार्क करे एवं प्रतिबंधित किये गये मार्ग पर वाहन न ले जावे, निर्धारित स्थान पर वाहन पार्क कर व्यवस्था में सहयोग दें।



Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story