Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Robbery: 65 लाख की डकैती में शामिल आरोपी पकड़ाये, रिश्तेदार ही निकले मास्टरमाइंड, आज दोपहर IG करेंगे खुलासा...

Raipur Robbery: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मतदान के दिन हुई चर्चित डकैती मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। रायपुर पुलिस दोपहर तीन बजे खुलासा कर इसकी जानकारी मीडिया को देगी।

Raipur Robbery: 65 लाख की डकैती में शामिल आरोपी पकड़ाये, रिश्तेदार ही निकले मास्टरमाइंड, आज दोपहर IG करेंगे खुलासा...
X
By Sandeep Kumar

Raipur Robbery: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 11 फरवरी को हुई 65 लाख की डकैती को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में 10 से 12 आरोपियों को पकड़ा है।आरोपियों की गिरफ्तारी नागपुर, राजनांदगांव और दुर्ग से की गई है। खुफिया इनपुट के आधार पर रायपुर पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा है। डकैती का मुख्य सरगना वेल्लू परिवार का रिश्तेदार ही निकला है। रिश्तेदार ने ही सुपारी देकर वेल्लू परिवार में डकैती करवाई थी। मामले में आज दोपहर 3 बजे आईजी अमरेश मिश्रा खुलासा कर इसकी जानकारी मीडिया को देंगे।

दरअसल, घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर की है। 11 फरवरी को नकाबपोश 5 डकैत सफेद रंग की कार से अनुपम नगर अनुपम नगर पहुंचे। डकैतों के साथ एक महिला भी थी। सभी मुंह पर कपड़ा बांधे हुये थे। बारी-बारी सभी आरोपी मनोहर वेल्लू के घर के अंदर घुसे। इस दौरान घर में मनोहर वेल्लू व उनकी दो बहन रजनी वेल्लू, प्रेमा वेल्लू मिली। आरोपी मिलिट्री ड्रेस पहने हुये थे। इस दौरान आरोपियों ने कहा कि घर के लोगों ने शिकायत की थी। हम लोग आ गये। इसी बीच घर के लोगों ने शिकायत नहीं करने की बात कही। घर वालों को आरोपियों के संबंध में शक हुआ तो डकैतों ने उनपर हमला कर दिया। इनमें से एक डकैत ने अपने पास रखी पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दी। घर में मौजूद भाई-बहन डर गये। डकैतों ने घर के सभी लोगों के हाथ पैर बांधकर उनके मुंह में टेप लगा दिया और फिर घर में रखे आलमारी को खंगाला तो उसमें से करीब 66 लाख नगदी व जेवरात मिले, जिसे अपने पास रखकर डकैत फरार हो गये। घटना के बाद घर के लोगों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे और बंधक बने लोगों की रस्सी खोलकर उन्हें छुड़ाया। इधर, वीआईपी इलाके में डकैती की खबर आग की तरह फैली, जिसके बाद पुलिस के बड़े अफसर मौके पर पहुंचे थे।

पुरखौती जमीन बेचकर मिले थे रुपये

बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार वनोहरण वेणु ने कुछ दिनों पहले एक जमीन बेची थी। नगदी, सोने के जेवर को घर में ही रखे हुये थे। पीड़ितों ने पुलिस को बताया था कि आरोपी मिलिट्री ड्रेस में थे। तीनों आरोपी पहले घर में घुसे और खुद को लाल सलाम गैंग का बताकर दो बहनों व उनके भाई को गोली मारने की धमकी दिये और बोले कि अगर हल्ला करेंगे तो वे लोग उनके घर को उड़ा देंगे। आरोपयों ने खुद को जंगल से आने की बात कही थी।



Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story