Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Police: रायपुर पुलिस का ड्रग्स माफियाओं पर एक्शन, पिछले एक साल में 1.76 करोड़ की नशा सामग्री जब्त, इतने आरोपी गए जेल...

Raipur Police: रायपुर पुलिस का ड्रग्स माफियाओं पर एक्शन, पिछले एक साल में 1.76 करोड़ की नशा सामग्री जब्त, इतने आरोपी गए जेल...
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी पुलिस ने पिछले एक वर्ष में नशे का कारोबार करने वाले 303 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साथ ही इन आरोपियों के पास से कुल 1,76,40,376 रुपये का मादक पदार्थ भी जब्त कर फ्रीज की गई है।

एक जनवरी 2023 से एक जनवरी 2024 तक आबकारी एक्ट पर कार्रवाई

आबकारी एक्ट के तहत 4423 प्रकरणों में 4496 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जबकि गत वर्ष 3249 प्रकरणों में 3284 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई थी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आबकारी एक्ट के तहत् 26 प्रतिशत अधिक कार्यवाही की गई। वर्ष 2023 में आबकारी एक्ट के तहत् जब्ती इस प्रकार हुई है। देशी शराब 5177 लीटर, अंग्रेजी शराब 1247, बियर 73, कच्ची शराब 95 लीटर जब्त की गई। नीचे देखें इन प्रकरणों की थाने सहित जानकारी....


अवैध मादक पदार्थ के कारोबार पर कार्रवाई

पुलिस ने बीते एक सालों में 168 प्रकरणों में 235 लोगों की गिरफ्तारी और 1453.427 किग्रा गांजा, कुल कीमत 1,44,53,427 जब्त किया गया। नीचे देखें एक वर्ष में हुई कार्रवाई के आंकड़े....


नारकोटिक्स की कार्रवाई

बीते एक वर्ष में नारकोटिक्स के 12 प्रकरणों में 16 आरोपी गिरफ्तार, जिनके पास से 40 किलों 639 किलों ग्राम गांजा और 840 नाग नाइट्रोसन-10 टेबलेट जब्त की गई।

SSP प्रशांत अग्रवाल ने इस संबंध में NPG.NEWS से चर्चा करते हुए बताया कि रायपुर पुलिस ने जिले में नशे का खात्मा करने का संकल्प लिया है। इसके तहत बीते एक साल में ड्रग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई और ये कार्रवाई 2024 में भी जारी रहेगी। जिले में नशा रोकने के लिए एक रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है। इस रणनीति के तहत ही छोटे से लेकर बड़े आरोपियों पर कार्रवाई होगी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story