Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Police: दीपावली को लेकर पुलिस अलर्ट: भीड़ से निपटने पूरा प्लान तैयार, यहां-वहां खड़ी न करें गाड़ी, वरना कटेगा चालान

Raipur Police Traffic Plan: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मुख्य बाजारों में दीपावली त्यौहार के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ती है, जिसके कारण जाम की स्थिती बन जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रायपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है और भीड़-जाम जैसी स्थिति से निपटने के लिए खास प्लान तैयार की है।

Raipur Police: दीपावली को लेकर पुलिस अलर्ट: भीड़ से निपटने पूरा प्लान तैयार, यहां-वहां खड़ी न करें गाड़ी, वरना कटेगा चालान
X
By Chitrsen Sahu

Raipur Police Traffic Plan: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मुख्य बाजारों में दीपावली त्यौहार के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ती है, जिसके कारण जाम की स्थिती बन जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रायपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है और भीड़-जाम जैसी स्थिति से निपटने के लिए खास प्लान तैयार की है।

सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था के निर्देश

बता दें कि दीपावली त्यौहार के अवसर पर राजधानी रायपुर के बाजारों में खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ती है, जिसके कारण जाम की स्थिती बन जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह ने सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

शहर को चार प्रमुख क्षेत्र में बांटा गया

इसी कड़ी में रायपुर शहर के मुख्य बाजार क्षेत्रों में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है, जिसके तहत यातायात पुलिस ने शहर को चार प्रमुख क्षेत्र में बांटा है। जिसमें पंडरी बाजार क्षेत्र, तेलीबांधा बाजार क्षेत्र, गोल बाजार-सदर बाजार क्षेत्र और पुरानी बस्ती-लाखे नगर बाजार क्षेत्र शामिल है। इन क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है, जिनकी ओर से सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाई जा रही है। इसके अलावा बाजार क्षेत्र में नो पार्किंग में खड़ी होने वाली वाहनों एवं नो व्हीकल जोन में चलने वाले वाहनों पर लगातर कार्यवाही करेंगे साथ ही लगने वाले ठेला खोमचा पर भी कार्यवाही करेंगे.

यातायात को बाधित करने वालों पर कार्रवाई जारी

इतना ही नहीं यातायात को बाधित करने वाले दुकानदारों के साथ ही वाहन चालकों पर कार्रवाई के लिए रायपुर पुलिस नगर निगम की टीम के साथ मिलकर काम कर कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को कोतवाली चौक से चिकनी मंदिर होते हुए गोल बाजार थाना गली फिर जय स्तंभ चौक से होते हुए बैजनाथ पारा तक विशेष अभियान भी चलाया गया। इस दौरान यातायात बाधित करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 27 टेबल, 8 कपड़ा लटकन चक्का, 10 पाइप स्टेंड, 5 कुर्सी, 17 डमी पुतला, 13 लोहा स्टेंड, 12 कुर्सी जब्त की गई।



बाजार में आने वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल

01. शास्त्री बाजार की ओर आने वाले वाहन सीरत मैदान एवं शास्त्री बाजार पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे.

02. कालीबाड़ी की ओर से आने वाले वाहन गांधी मैदान में अपना वाहन पार्क करेंगे.

03. बूढ़ेश्वर चौक की ओर से आने वाले वाहन सप्रे शाला मैदान बूढ़ा तालाब गार्डन पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे.

04. जय स्तंभ चौक की ओर से आने वाले वाहन जवाहर मार्केट पार्किंग व जय स्तंभ चौक मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे.

05. पंडरी कपड़ा मार्केट में आने वाले वाहन कपड़ा मार्केट टर्निंग स्थित खाली मैदान एवं छत्तीसगढ़ हार्ट के बाजू सड़क के दोनों ओर निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे.

06. पुरानी बस्ती क्षेत्र के बाजार में आने वाले वाहन हिंद स्पोर्ट्स मैदान लाखे नगर में अपना वाहन पार्क करेंगे.

07. गंज मंडी एवं रामसागर पारा के बाजार क्षेत्र आने वाले वाहन गंज मंडी मैदान में अपना वाहन पार्क करेंगे.

08. अग्रसेन चौक एवं चौबे कॉलोनी बाजार क्षेत्र आने वाले वाहन चालक अपना वाहन भैंसथान मैदान में पार्क करेंगे.

09. अवंती बाई चौक बाजार क्षेत्र आने वाले वाहन चालक प्रगति मैदान जिला अस्पताल के पास निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे.

पुलिस की नागरिकों से अपील

इसी के साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि त्यौहार को देखते हुए बाजार में खरीदारी करने जाने के दौरान वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करे, दुकानदार सामानों को रोड पर न निकाले ,यातायात नियमों का पालन करें और व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।

Next Story