Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Police Commissioner: आप रायपुर से हैं तो जानना जरूरी कि आपके इलाके का कौन डीसीपी, Adl डीपीसी और एसीपी है, तभी तो हेल्प ले पाएंगे

Raipur Police Commissioner: रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हो गया है। आपके मन में जिज्ञासा होगी कि आपके इलाके का डीसीसी कौन है। डीसीपी मतलब आपके क्षेत्र का एसपी। जिले में एसपी होता है और पुलिस कमिश्नर सिस्टम में डीसीपी। इसके अलावा डीसीपी के नीचे एक एडिशनल डीसीपी और दो से तीन असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस याने एसीपी होगा। आइये आपको बताते हैं कि किस थाना क्षेत्र का कौन डीसीपी होगा और कौन एडिशनल डीसीपी और एसीपी....

Raipur Police Commissioner: आप रायपुर से हैं तो जानना जरूरी कि आपके इलाके का कौन डीसीपी, Adl डीपीसी और एसीपी है, तभी तो हेल्प ले पाएंगे
X
By Sandeep Kumar

Raipur Police Commissioner: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस में ऐतिहासिक रिफार्म करते हुए 23 जनवरी से रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर दिया। आईजी रैंक के आईपीएस संजीव शुक्ला को रायपुर का फर्स्ट पुलिस कमिश्नर अपाइंट किया गया है। वहीं, डीआईजी रैंक के आईपीएस अमित कांबले को एडिशनल पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

पुलिस कमिश्नर लागू होने से रायपुर पुलिस में ढांचागत बदलाव तो आया ही है, सिर्फ रायपुर शहर में यह सिस्टम लागू होने से बहुत से लोगों इसको लेकर भ्रमित हो रहे कि उनका थाना किस क्षेत्र में है। रायपुर पुलिस कमिश्नरेट में 21 थाने शामिल किए गए हैं, वे कौन-कौन से हैं और उस इलाके के जिम्मेदार अधिकारी कौन-कौन से होंगे। ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे आप हेल्प ले सकें।

पहले हम आपको रायपुर पुलिस कमिश्नरेट में जिन 21 थानों को शामिल किया गया है, उसके नाम बताते हैं। रायपुर कमिश्नरेट में अधिकांश थाने शहरी इलाको के हैं। बीरगांव इलाके के कुछ थाने जरूर इसमें शामिल किए गए हैं। बाकी आउटर के सभी थाने ग्रामीण एसपी के पास रहेंगे। यहां तक कि नवा रायपुर, माना और विधानसभा थाने भी।

कमिश्नरेट के 21 थाने इस प्रकार हैं...

कोतवाली, गंज, मौदहापारा, गोलबाजार, सिविल लाईन, देवेंद्र नगर, पुरानी बस्ती, डीडी नगर, राजेंद्र नगर, मुजगहन, टिकरापारा, तेलीबांधा, पंडरी, आजाद चौक, आमानाका, सरस्वती नगर, कबीर नगर, उरला, बीरगांव, खमतराई, गुढ़ियारी, खम्हारडीह

तीन जोन में कमिश्नरेट

रायपुर पुलिस कमिश्नरेट को तीन जोनों में बांटा गया है। मध्य, पश्चिम और उत्तर जोन। इन तीनों में 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी को डीसीपी बनाया गया है। डीसीपी के नीचे एक एडिशनल डीसीपी और दो से तीन एसीपी हैं।

1. मध्य जोन के डीसीपी उमेश गुप्ता(IPS Umesh Gupta)

मध्य जोन के डीसीपी 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी उमेश प्रसाद गुप्ता बनाए गए हैं। उनके नीचे रापुसे अधिकारी तारकेश्वर पटेल एडिशनल डीसीपी होंगे। मध्य जोन में दो एसीपी हैं। रमाकांत साहू सिविल लाईन और दीपक मिश्रा कोतवाली क्षेत्र।

रमाकांत साहू के अधीन सिविल लाइन, देवेंद्र नगर और तेलीबांधा थाना आएंगा और दीपक मिश्रा के अधीन कोतवाली, गंज, मौदहापारा और गोलबाजार थाना।

2. पश्चिम जोन के डीसीपी संदीप पटेल (IPS Sandip Patil)

रायपुर पश्चिम जोन के डीसीपी 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी संदीप पटेल होंगे। उनके नीचे रापुसे अधिकारी राहुल देव शर्मा एडिशनल डीसीपी होंगे। मध्य जोन में तीन एसीपी होंगे। देवांश सिंह राठौर, इशू अग्रवाल और नवनीत पाटिल।

देवांश सिंह राठौर के पास पुरानी बस्तीर, डीडी नगर और आमानाका थाना है। वहीं, इशू अग्रवाल के अंतगर्त आजाद चौक, सरस्वती नगर, कबीर नगर थाना। नवनीत पाटिल के पास राजेंद्र नगर, मुजगहन और टिकरापारा थाने का दायित्व है।

3. रायपुर उत्तर के डीसीपी आईपीएस मयंक गुर्जर (IPS ,yank Gurjar)

रायपुर उत्तर जोन के डीसीपी 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी मयंक गुर्जर बनाए गए हैं। इस जोन में रापुसे अधिकारी आकाश मरकाम एडिशनल एसीपी हैं।

एसीपी में पूर्णिमा लामा थाना उरला, बीरगांव और खमतराई की प्रभारी हैं तो पंडरी एसीपी का पद अभी रिक्त है, वर्तमान में पूर्णिमा लामा को ही इसका अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं, पंडरी एसीपी के अंतर्गत खम्हारडीह थाना आएगा।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story