Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Online Satta: ऑनलाईन सट्टा का भंडाफोड़, 50.35 लाख नगदी समेत चार आरोपी गिरफ्तार, ऑनलाईन सट्टा आईडी कराते थे उपलब्ध

Raipur Online Satta: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने ऑनलाईन सट्टा का भंडाफोड किया है। 50.35 की नगदी के साथ चार आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से लैपटाॅप, मोबाइल, कार और पासपोर्ट समेत कई अन्य सामान भी जब्त किया गया है।

Raipur Online Satta: ऑनलाईन सट्टा का भंडाफोड़, 50.35 लाख नगदी समेत चार आरोपी गिरफ्तार, ऑनलाईन सट्टा आईडी कराते थे उपलब्ध
X
By Sandeep Kumar

Raipur Online Satta: रायपुर। छत्तीगसढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने ऑनलाईन सट्टा के लिए आईडी उपलब्ध कराने वाले चार आरोपियों को पकड़ा है। साथ ही उनके कब्जे से 50.35 लाख नगदी समेत 80 लाख का सामान जब्त किया है। पकड़े गये आरोपियों से जब्त बैंक खातों में करोड़ों रूपए को होल्ड कराया गया है। आरोपी रितेश गोविंदानी व विक्रम राजकोरी पूर्व में भी जेल निरूद्ध रह चुके है।

कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा

दरअसल, 8 जनवरी को एण्टी क्राईम व साईबर यूनिट को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्र स्थित सिंधु भवन पार्किंग के पास चारपहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे। इस सूचना पर एण्टी क्राईम व थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चारपहिया वाहन की पहचान की गई। वाहन के अंदर 4 व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम रितेश गोविंदानी, मोह. अख्तर, विक्रम राजकोरी व सागर पिन्जानी होना बताये।

टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के लैपटॉप व मोबाइल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा ऑनलाईन बैटिंग साईट्स 1. Allpanelexch.com 02. Power7777.com 03. Powerexch.com 04. Classicexch99.com के मास्टर आई.डी./आई.डी. के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा (बैटिंग) संचालित करना पाया गया। साथ ही उनके पास लाखों रूपये नगदी रकम भी जब्त की गई। पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोलमोल जवाब देकर पुलिस टीम को लगातार गुमराह किया जा रहा था।

बैटिंग साईट की मास्टर आईडी कमीशन बेस पर

चारों आरोपियों से जब्त मोबाइल फोन को चेक करने पर पाया गया कि आरोपी रितेश गोविंदानी व सागर पिंजानी ऑनलाइन सट्टा खेलने/खिलाने वालों को अलग-अलग ऑनलाइन बैटिंग साईट का मास्टर आईडी कमीशन बेस पर उपलब्ध कराते थे, जिसमें आरोपी मोह. अख्तर एवं विक्रम राजकोरी अन्य ग्राहकों को अलग-अलग ऑनलाईन बैटिंग साईट का आईडी कमीशन बेस पर उपलब्ध कराकर सभी चारों आरोपी अवैध रूप से लाभ अर्जित कर रहे थे।

जब्त सामान

आरोपी रितेश गोविंदानी, मोह. अख्तर, विक्रम राजकोरी व सागर पिन्जानी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 50,35,000 रूपये, 2 नग लैपटाप, 10 नग मोबाइल फोन व हुंडई टक्सन कार क्रमांक सीजी 04 एन क्यू 7745 जुमला कीमती लगभग 80,00,000 रूपये तथा पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, चेक बुक, केल्क्यूलेटर जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 06/26 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 112(2)बी.एन.एस., 66(सी) आई.टी.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण में आईडी लेकर ऑनलाईन सट्टा खेलने वाले ग्राहको के संबंध में भी जानकारी मिली है, जिनके विरूद्ध आगे की कार्रवाई की जायेगी। आरोपी रितेश गोविंदानी पूर्व में थाना गुढ़ियारी से बलवा, थाना तेलीबांधा से सट्टा के प्रकरण में तथा आरोपी विक्रम राजकोरी थाना बेमेतरा से हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्री के साथ पकड़े जाने पर जेल निरूद्ध रह चुके है।

गिरफ्तार आरोपी

01. रितेश गोविंदानी पिता प्रहलाद गोविंददानी उम्र 32 वर्ष निवासी ए-602 ओम श्री अपार्टमेंट शंकर नगर थाना खम्हारडीह रायपुर।

02. मोह. अख्तर पिता मोह. आरिफ उम्र 32 वर्ष निवासी मौदहापारा गली नंबर 02 थाना मौदहापारा जिला रायपुर।

03. विक्रम राजकोरी पिता मोहन राजकोरी उम्र 32 वर्ष निवसी ए-206 वेदा इंटरनेशनल के पीछे सुंदर नगर थाना डी.डी. नगर जिला रायपुर।

04. सागर पिंजानी पिता अनुप पिंजानी उम्र 30 वर्ष अश्वनी नगर एकता कैम्पस मकान नंबर 17 थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story