Raipur News: चार करोड़ नकदी से भरी कार पकड़ाई, नजारा देख पुलिस की आंखे भी रह गई फटी की फटी ...
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते मंगलवार की रात चेकिंग के दौरान पुलिस को रुपये से भरी एक कार मिली। कार के अंदर करीब चार करोड़ कैश थे। पुलिस ने दो कार सवार को भी हिरासत में लिया है।

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में उस समय सनसनी फैल गई, जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को रोका। कार की जब तलाशी ली गई तो पुलिसकर्मियों की आंखे फटी-फटी रह गई। कार के अंदर चार करोड़ कैश रखे थे। पुलिस ने कार सवार दो लोगों को भी पकड़ा है, जिनसे रुपयों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक घटना आमानाका थाना क्षेत्र की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे है और आमानाका के रास्ते महाराष्ट्र की ओर जा रहे है। इस सूचना पर कार क्रमांक 23 BH 8886 जे को आमानाका के पास रुकवाया गया। कार में दो लोग सवार थे। पुलिस ने दोनों को कार से नीचे उतारा और तलाशी ली गई। इस दौरान अलग अलग बैग में चार करोड़ कैश मिले।
रायपुर पुलिस कार सवार लोगों से रुपयों के संबंध में पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार में हवाला का पैसा था जिसे रायपुर से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर जांच कर रही है।