Raipur News: उरला में हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से दिया था घटना को अंजाम
Raipur News:

रायपुर। राजधानी के उरला में हुई हत्या की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी रूपेश कुमार और नाबालिग बालक को हिरासत में लिया गया। पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद दोनों आरोपी ट्रेन से भाग रहे थे, जिन्हें राउलकेला आरपीएफ की मदद से रेल्वे स्टेशन से पकड़ा गया।
जानिए घटनाक्रम
दरअसल, रमाशंकर यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका बेटा विजय यादव का शव प्रगति स्कूल नर्सरी पास रोड किनारे पड़ा था, जिसके चेहरे में गंभीर चोट के निशान है। उरला पुलिस ने धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आस-पास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली गई। मृतक विजय यादव के मित्र पर संदेह होने पर पूछताछ किया गया। पता चला कि रूपये के लेन-देन को लेकर मृतक एवं रूपेश कुमार के बीच वाद-विवाद हुआ था जो घटना के बाद से मोबाइल बंद कर फरार है। पता करने पर पता चला कि रूपेश कुमार सुबह ट्रेन से बिहार के लिये निकला है।
सूचना पर तत्काल उरला पुलिस व सायबर की टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन पहुंचकर सीसीटीव्ही कैमरा चेक किया गया, जिसमें आरोपी रूपेश कुमार साउथ बिहार एक्सप्रेस में चढ़ते हुये दिखा। ट्रेन का लोकेशन लेने पर राउलकेला स्टेशन के करीब होना पता चला, तत्काल आर.पी.एफ. निरीक्षक श्री अजय शर्मा थाना रायपुर को घटना की जानकारी देकर व आरोपी का फोटो देकर राउलकेला आर.पी.एफ. को सूचित करने कहा गया। अजय शर्मा द्वारा राउलकेला आरपीएफ को सूचित कर साउथ बिहार एक्सप्रेस स्टेशन पहुंचने पर आरोपी का तलाशी लेने कहा गया। आरपीएफ की टीम को एलर्ट कर ट्रेन आने पर तलाशी करवाया गया।
ट्रेन में सवार आरोपी रूपेश कुमार पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे आरपीएफ राउलकेला की टीम द्वारा पकड़कर रायपुर पुलिस को सूचित किया गया। उरला पुलिस द्वारा आरोपी को राउलकेला से लाया गया। आरोपी रूपेश कुमार से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि ‘‘मृतक विजय यादव उधार में राशन दिलवाया था जिसके रूपये जमा करने के लिये बार-बार बोल कर गाली गलौच करता था इसलिये अपने साथी (विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक) के साथ जान से मारने का प्लान बनाया। विजय अकेले रोड किनारे मोबाईल में बात करते खड़ा था, तब आरोपी वहॉं पहुंचा और लोहे के रॉड से सिर में वार हत्या कर दिया। सुबह साउथ बिहार एक्सप्रेस से बिहार जाने के लिये निकल गया। पुलिस ने लोहे का रॉड जब्त कर लिया है।
