Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: अतिक्रमण कार्रवाई पर बवाल, महिला पुलिसकर्मी से मारपीट, नगर निगम दफ्तर में तोड़फोड़, सुरक्षा की मांग को लेकर निगम कर्मचारियों ने निकाली रैली

शहर में अतिक्रमण करने वाले स्थानों को नगर निगम द्वारा चिन्हांकित किया जा रहा है। निगम का दल ऐसे स्थानों पर जाकर मकानों को खाली कराने के प्रयास में है। इसी क्रम में बुधवार को जब निगम की टीम रायपुर के बंजारी नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद महिलाओं ने पहले ही कार्रवाई में बाधा डालनी शुरू की और जैसे ही निगम का दस्ता पीछे हटा, शाम को भीड़ ने जोन-8 स्थित नगर निगम कार्यालय पर धावा बोल दिया।

raipur news
X

अतिक्रमण कार्रवाई पर बवाल, महिला पुलिसकर्मी से मारपीट, नगर निगम दफ्तर में तोड़फोड़, सुरक्षा की मांग को लेकर निगम कर्मचारियों ने निकाली रैली

By Supriya Pandey

रायपुर। शहर में अतिक्रमण करने वाले स्थानों को नगर निगम द्वारा चिन्हांकित किया जा रहा है। निगम का दल ऐसे स्थानों पर जाकर मकानों को खाली कराने के प्रयास में है। इसी क्रम में बुधवार को जब निगम की टीम रायपुर के बंजारी नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद महिलाओं ने पहले ही कार्रवाई में बाधा डालनी शुरू की और जैसे ही निगम का दस्ता पीछे हटा, शाम को भीड़ ने जोन-8 स्थित नगर निगम कार्यालय पर धावा बोल दिया। गुस्साई भीड़ में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, लेकिन हिंसा की गंभीरता इस कदर थी कि उन्होंने कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की। लाठी-डंडों से न सिर्फ कार्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, बल्कि कई निगम कर्मचारी भी घायल हो गए। भीड़ ने सरकारी वाहनों के शीशे तोड़ दिए और ऑफिस के फर्नीचर को क्षतिग्रस्त कर दिया।

महिला पुलिसकर्मी को भी नहीं छोड़ा-

हिंसा का शिकार सिर्फ निगमकर्मी ही नहीं बने, बल्कि ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी को भी भीड़ ने निशाना बनाया। महिला पुलिसकर्मी को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया गया और फिर उसके साथ मारपीट की गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


सुरक्षा की मांग को लेकर रैली-

घटना से नाराज़ नगर निगम के सभी जोनों के अधिकारी और कर्मचारी गुरुवार को एकजुट हुए और कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। उन्होंने बीती रात की हिंसक घटना का विरोध करते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की। निगम कर्मचारियों का कहना है कि अगर इसी तरह असामाजिक तत्व दफ्तर में घुसकर मारपीट करेंगे, तो वे खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और कर्मचारियों की स्थायी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। इस पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।

Next Story