Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: सुने मकान में चोरी करने वाला राजू सिक्का गिरफ्तार, 12, लाख का सामान भी जब्त...

Raipur News:

Raipur News: सुने मकान में चोरी करने वाला राजू सिक्का गिरफ्तार, 12, लाख का सामान भी जब्त...
X
By Sandeep Kumar

Raipur News रायपुर। राजधानी में सुने घरों की चोरी करने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से 12 का सामान जब्त किया गया है। युवक के खिलाफ थाना टिकरापारा में अपराध पंजीबद्ध है।

प्रार्थी राजेश बरई ने थाना टिकरापरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह लक्ष्मीनगर झण्डा चौक रायपुर में रहता है। मंदिर हसौद में उसकी जेसीबी रिपेयर की शॉप है। 13 अप्रैल को घर में ताला लगाकर परिवार के साथ मैनपाट घूमने चला गया था। 15 अप्रैल को जब प्रार्थी वापस आया तो पाया कि उसके घर के पीछे का चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था, कमरे अंदर की आलमारी, लॉकर के ताले भी टूटे हुए थे एवं उसमें रखी सोने-चांदी के जेवरात नहीं थे। आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 304/24 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जाँच शुरू की।

टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों को खंगाला और मुखबीर भी लगाये गए थे। इसी दौरान टीम को जेल निरूद्ध रह चुके आरोपी राजू सिक्का को घटना स्थल के पास संदिग्ध अवस्था में देखे जाने की जानकारी मिली। टीम के सदस्यों द्वारा राजू सिक्का को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

आरोपी राजू सिक्का को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात, चोरी के पैसो से क्रय की गई दोपहिया वाहन क्रमांक सी जी/04/पी आर/9928 तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/के एक्स/8885 जुमला कीमती लगभग 12,00,000/- रूपये को जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

आरोपी पूर्व में भी चोरी/नकबजनी के 2 दर्जन से अधिक प्रकर अलग-अलग थानों में दर्ज है। आरोपी राजू सिक्का पिता परसुराम सिक्का उम्र 40 साल निवासी संकल्प कॉलोनी लाभाण्डी थाना तेलीबांधा रायपुर का है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story