Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, थाना प्रभारियों को चेतावनी, बोले- राजधानी में नहीं बिकना चाहिए नशे का सामान...

Raipur News: एसएसपी ने नशे के पदार्थो के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने व नशे का सामान नहीं बिकने देने के सख्त निर्देश दिए। नशे के सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन व आरोपियों की तस्दीक करने को कहा...

Raipur News: एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, थाना प्रभारियों को चेतावनी, बोले- राजधानी में नहीं बिकना चाहिए नशे का सामान...
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह ने सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन में जिले के पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रायपुर पुलिस की गणेश उत्सव, गणेश विसर्जन झांकी एवं नवरात्रि पर्व के दौरान किसी प्रकार के अप्रिय घटना घटित होने से रोकने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने पर प्रशंसा की।

एसएसपी ने नशे के पदार्थो के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने व नशे का सामान नहीं बिकने देने के सख्त निर्देश दिए। नशे के सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन व आरोपियों की तस्दीक करने को कहा गया। नशे के विरूद्ध और भी प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। अवैध रूप से शराब की बिक्री/भण्डारण/परिवहन करने वालों पर कार्यवाही कर इस पर अंकुश लगाने को कहा गया।

वर्ष अंत को दृष्टिगत रखते हुए जल्द से जल्द लंबित अपराध, मर्ग एवं गुम इंसान के प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने, गुम इंसानों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से भी दस्तयाब , लंबे समय से लंबित शिकायत पत्रों का 15 दिवस के भीतर निराकरण व शिकायत पत्रों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये। जिन थानों में अत्यधिक शिकायत लंबित है, उन थाना प्रभारियों को जल्द से जल्द शिकायतों को निराकृत करने की चेतावनी दी गई।

महिला/बच्चों से संबंधित अपराधों की रोकथाम, महिला/बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। धोखाधड़ी सहित अन्य संपत्ति संबंधी मामलों में थाना प्रभारियों को विशेष रूचि लेकर आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। गंभीर मामलों की विवेचना स्वयं थाना प्रभारियों को करने, साईबर संबंधी मामलों में हर संभव कार्यवाही कर पीड़ित को त्वरित राहत देने के निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही विजिबल पुलिसिंग पर जोर देने, असामाजिक तत्वों, निगरानी गुण्डा, बदमाशों एवं पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर निगाह रख कर समय - समय पर विशेष अभियान चलाकर इनकी चेकिंग करने कहा गया। पुराने गुण्डा/बदमाश जो अपराधों से दूर रहकर सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे है, उन्हें माफी सूची में लाने तथा सक्रिय बदमाशों व असामाजिक तत्वों जो लगातार अपराधों में संलिप्त रहते है, ऐसे लोगों के विरूद्ध गुण्डा/बदमाश की सूची खोलने कहने के साथ ही सक्रिय गुण्डा/बदमाशों के विरूद्ध एन.एस.ए. के तहत् कार्यवाही करने कहा गया। संवेदनशील मामलों सहित किसी भी प्रकार की धार्मिक मामलों में नजर रखकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

आगामी आचार संहिता, व्ही.आई.पी./कानून व्यवस्था ड्यिूटी एवं धरना प्रदर्शन पर बेहतर कार्य कर शांति पूर्ण तरीके से व्ही.आई.पी./कानून व्यवस्था ड्यिूटी एवं धरना प्रदर्शन को संपादित करने के निर्देश दिये गये।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story