Raipur News: शराब की बोतल और पैसे छीनता था, इसलिए मार डाला... होली के दिन सोनकार बाड़ी में हुए हत्या का खुलासा
Raipur News:
रायपुर। राजधानी के भाठागांव के सोनकार बाड़ी में हुए कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। आरोपियों ने मृतक की हरकत से परेशान होकर हत्या की घटना को अंजाम दिए थे। मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 25 मार्च को मोहित सोनकर नाम के युवक की भाठागांव स्थित सोनकार बाड़ी में लाश मिली थी। मृतक के शरीर में गहरे जख्म के निशान थे। पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपियों द्वारा मृतक के शरीर पर धारदार वस्तु से कई वार कर उसकी हत्या की गई। पुलिस ने मामले में थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 126/24 धारा 302 भादवि. दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
हत्या की घटना को एसएसपी संतोष सिंह ने गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देश दिए। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। घटना के संबंध में मृतक की माता सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ की गई। टीम के सदस्यो द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजो को खंगाला गाया।इसी दौरान पुलिस को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। टीम के सदस्यों द्वारा भाठागांव पुरानी बस्ती निवासी एक नाबालिग को पकड़ा गया। घटना के संबंध में बालक ने अपने साथी नारायण साहू उर्फ गोलू के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम देना बताया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नारायण साहू उर्फ गोलू की पतासाजी कर उसे भी पकड़ा गया।
नारायण साहू उर्फ गोलू से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मृतक मोहित सोनकर उसे प्रायः शराब पीने के लिए शराब मांगता था। साथ ही उसके पास रखे पैसो को लूट लेता था। आरोपी नारायण साहू परेशान होकर मोहित सोनकर की हत्या करने के योजना बना डाली। अपनी योजना में कुछ दिनों पूर्व नाबालिग को शामिल किया। जिसके बाद मौका देखकर चाकू से मोहित सोनकर की हत्या कर दिए। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू जब्त कर धारा 120बी, 34 भादवि. जोड़ी गई।