Raipur News: श्मशान घाट में खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने मारी रेड़, 19 जुआरी गिरफ्तार...नगदी भी जब्त
Raipur News: पुलिस ने जुआ खेलते 19 जुआरियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 31,900 नगदी, ताशपत्ती और मोबाइल जब्त किया है।
रायपुर। राजधानी की रायपुर पुलिस ने श्मशान घाट में बिजली खंभे के नीचे जुआ खेल रहे 19 जुआरियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से नगदी भी जब्त की गई है। सभी आरोपी रायपुर के रहने वाले है। शिकायत मिलने के बाद पुरानी बस्ती पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक, 30 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि पुरानी बस्ती के अच्छी तालाब, बिजली खंभा के नीचे श्मशान घाट भाटागांव में जुआ चल रहा है। बड़ी संख्या में लोग हार जीत का दांव लगा रहे है। इस सूचना के बाद पुरानी बस्ती पुलिस ने एक टीम का गठन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 19 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 31,900 नगदी, ताशपत्ती, जब्त की गई। पकड़े गये आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है।
नीचे देखें आरोपियों के नाम
1. टीकम कुमार गेंडरे पिता चेतराम डेंगरे उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम डोमा थाना मुजगहन जिला रायपुर छत्तीसगढ।
02. मुकेश कुमार साहू पिता तामेश्वर साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम दतरेंगा थाना मुजगहन जिला रायपुर छत्तीसगढ़।
03. भोजराम धीवर पिता कुमार धीवर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम दतरेंगा थाना मुजगहन जिला रायपुर छत्तीसगढ़।
04. भुवनेश्वर धीवर पिता फेंकलु धीवर उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम दतरेंगा थाना मुजगहन जिला रायपुर छत्तीसगढ़।
05. राजेंद्र कुमार साहू पिता चंद्र कुमार साहू उम्र 28 वर्ष निवासी अमलीडीही थाना न्यू राजेंद्र नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़
06. जयंत कुमार बांधे पिता राम बगस बांधे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम दतरेंगा थाना मुजगहन जिला रायपुर छत्तीसगढ़
07. खाम सिंह उर्फ रोशन साहू पिता रोशन साहू उम्र 25 वर्ष निवासी अमलीडीही अमृत होम थाना न्यू राजेंद्र नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़।
08. सौरभ राजपूत पिता शंकर लाल राजपूत उम्र 34 वर्ष निवासी भाटागांव चंदन विहार कॉलोनी थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़।
09. सूर्यकांत पाल पिता विजयपाल उम्र 22 वर्ष निवासी महावीर नगर पुरैना स्कूल के पास थाना न्यू राजेंद्र नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़।
10. नारायण ढीमर पिता बुधराम ढीमर उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम दतरेंगा थाना मुजगहन जिला रायपुर छत्तीसगढ़।
11. जितेंद्र सोनकर पिता बैसाखू सोनकर उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कंदूल थाना मुजगहन जिला रायपुर छत्तीसगढ़।
12. तोमलेश महिलांग पिता श्यामलाल महिलांग उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम दतरेंगा थाना मुजगहन जिला रायपुर छत्तीसगढ़।
13. डोमन निषाद पिता परदेसी राम निषाद उम्र 22 वर्ष निवासी न्यू राजेंद्र नगर बजाज कॉलोनी सेक्टर 2 थाना न्यू राजेंद्र नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़।
14. सुरेश कुमार साहू पिता खेमराम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी महावीर नगर अमलीडीही थाना न्यू राजेंद्र नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़।
15. धर्मेंद्र साहू पिता सी. आर.साहू उम्र 44 वर्ष निवासी अमलीडीही बस्ती थाना न्यू राजेंद्र नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़।
16. प्रेम शंकर धीवर पिता हृदय लाल धीवर उम्र 45 वर्ष निवासी अमलीडीही बस्ती थाना न्यू राजेंद्र नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़।
17. दुर्गेश कोसरिया पिता एल.डी.कोसरिया उम्र 37 वर्ष निवासी अमलीडीही कृष्ण मंदिर के पास थाना न्यू राजेंद्र नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़।
18. सुखराम नायक पिता कृपाराम नायक उम्र 49 वर्ष निवासी चांगोरा भाटा शीतला तालाब थाना डीडी नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़।
19. कल्याण साहू पिता डेरहा राम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी ठाकुर देव पारा भाटागांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़।