Raipur News: सेप्टिक टैंक में गिरी 2 साल की बच्ची, मौके पर ही हुई मौत, मकान मालिक की लापरवाही ने ली जान...
Septic Tank Me Girkar Bachi Ki Maut: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 साल की बच्ची की सेप्टिक टैंक के गड्ढे में गिरकर मौत हो गई।

npg.news
Septic Tank Me Girkar Bachi Ki Maut: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़ी लापरवाही ने 2 साल की बच्ची की जान ले ली। दरअसल, सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से बच्ची की मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
लापरवाही के चलते बच्ची की मौत
यह घटना पंडरी थाना क्षेत्र की है। यहां एक मकान मालिक की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल मकान मालिक ने एक सप्ताह पहले सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए गड्ढा खुदवाया था, जिसे साफ-सफाई के बाद भी खुला छोड़ दिया गया था। इसी गड्ढे में 2 साल की बच्ची जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई।
सेप्टिक टैंक के गड्ढे में गिरकर मौत
जानकारी के मुताबिक, राजिम में रहने वाली 2 साल की मासूम गोद भराई की रस्म में शामिल होने के लिए पंडरी शीतला तालाब के पास स्थित अपने रिश्तेदार के घर आई थी। बच्ची खेलते-खेलते खुले सेप्टिक टैंक के गड्ढे में जा गिरी। वहीं जब परिजनों को वो काफी देर तक दिखाई नहीं दी, तो उसकी खोजबीन शुरु की गई। तभी उन्हें बच्ची के गड्ढे में गिरने की जानकारी मिली। इसके बाद परिजनों ने उसे गड्ढे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सेप्टिक टैंक के गड्ढे में गिरकर बच्ची की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरु कर दी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर समय रहते गड्ढे को भर दिया जाता तो यह हादसा नहीं होता। वहीं पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे मकान मालिक की भूमिका की जांच की जा रही है। अगर लापरवाही पाई गई, तो कार्रवाई की जाएगी।
