Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: सरकारी पैसे की ऐसी बर्बादी, रायपुर में 5 महीने पहले बनी सड़क को जेसीबी लगाकर बेहरमी से तोड़ डाला

Raipur News: छत्तीसगढ़ के पीडब्लूडी का जवाब नहीं है। राजधानी रायपुर की सड़क की छह महीने पहले 5 फुट रोड वाइडनिंग की गई थी, उसे जेसीबी लगाकर निष्ठुरता के साथ तोड़ दिया। सरकारी पैसे की ऐसी बर्बादी देख लोग हैरान हैं।

Raipur News: सरकारी पैसे की ऐसी बर्बादी, रायपुर में 5 महीने पहले बनी सड़क को जेसीबी लगाकर बेहरमी से तोड़ डाला
X
By Sandeep Kumar

Raipur News: रायपुर। रायपुर के कचना में करीब एक किलोमीटर सड़क की वाइडनिंग याने चौड़ीकरण किया गया था। 5 फुट चौड़ाई बढ़ाने के लिए दो महीने तक वहां से ेलोगों की आवाजाही प्रभावित रही। पिछली सरकार का ये ठेका था, जिसका काम नवंबर 2024 में कंप्लीट हुआ।

मगर पांच महीने के भीतर ही बीते सोमवार से जेसीबी लगाकर चौड़ीकरण वाले हिस्से को पीडब्लूडी के ठेकेदार ने तोड़ना शुरू कर दिया। ऐश्वर्या किंडगम से लेकर काफी आगे तक इसे ध्वस्त कर दिया गया है।

इस मामले में पीडब्लूडी के कोई अधिकारी मुंह खोलने तैयार नहीं। मगर पता चला है कि कचना गांव में सड़क की चौडीकरण की जा रही है। ये दूसरा ठेका है। इसमें पुख्ता को जानकारी नहीं मगर लोग बता रहे कि ठेका का कोई लफड़ा है। याने रोड तोड फिर बनाकर उसकी बिलिंग की जाएगी।

बहरहाल कचना इलाके के लोग इसे देखकर हैरान हैं। एक तो कचना फ्लाई ओवर पीडब्लूडी ने सही समय पर बना नहीं पाया। मार्च 2015 की उसकी टाईमिंग थी। अभी रेलवे ट्रेक के पार्ट की बात ही नहीं, एप्रोच वाले हिस्से का काम ही धिसट-घिसटकर चल रहा है। इस चलते कचना एरिया के 50 हजार से अधिक लोगों के लिए रेलवे का लगातार बंद फाटक परेशानी की सबब बन गया है। उपर से बिलिंग के नाम पर बनी-बनाई सड़क को तोड़ा जा रहा है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story