Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: 65 लाख की डकैती, सेवानिवृत्त सूबेदार निकला मास्टर माइंड... नकली पिस्टल, वर्दी में दिये घटना को अंजाम...

Raipur News: रायपुर पुलिस ने 65 लाख की हुई डकैती को घटना के 36 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में महिला व उसके पति समेत 10 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों ने नकली पिस्टल और नगली वर्दी खरीदकर घटना को अंजाम दिये थे। पकड़े गये आरोपियों में मुख्य आरोपी बीएसएफ से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त सूबेदार है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 59.50 लाख नगदी जब्त कर लिए है।

Raipur News: 65 लाख की डकैती, सेवानिवृत्त सूबेदार निकला मास्टर माइंड... नकली पिस्टल, वर्दी में दिये घटना को अंजाम...
X
By Sandeep Kumar

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 11 फरवरी मतदान के दिन 65 लाख की डकैती को अंजाम देने वाले 10 आरोपियों को पकड़ लिया गया है। घटना में चौकाने वाली बात यह है कि डकैती का मास्टरमाइंड स्वैच्छिक सेवानिवृत्त बीएसएफ का सूबेदार है। आरोपी का नाम ए.सोम शेखर है जो कि पीड़ित मनोहरण वेलू का रिश्तेदार है। सेवानिवृत्त बीएसएफ सूबेदार का वेलू परिवार में आना जाना था और उसे पता था कि घर में बड़ी मात्रा में नगदी रखी हुई है। सोम शेखर ने ही इस योजना में महिला और उसके पति समेत कुल 10 लोगों को शामिल किया था। सोम शेखर का पीड़ित परिवार की तीसरी बहन के साथ दोस्ती थी। बहन ने ही भाई मनोहरण वेलू के पास नगदी होने की जानकारी दोस्त सोम शेखर को दी थी।

बता दें पकड़े गये आरोपी नागपुर निवासी शाहिद पठान पर महाराष्ट्र के कई थानों में अपराध दर्ज है।

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, खम्हारडीह थाना के अनुपम नगर की है। किराए के मकान नंबर डी-14 में मनोहरण वेलू अपनी दो बहनों के साथ रहते हैं। 11 फरवरी की दोपहर 2ः30 से 3ः30 बजे अपनी दोनों बहनों के साथ घर के बैठक रूम में बैठे थे। इसी दौरान दो व्यक्ति फौजी वर्दी में घर के अंदर आये। दोनों रूमाल से मुंह को ढके थे और बोले कि आपने कम्प्लेन किया है, उसी की बातचीत करने आये है। बातचीत के दौरान दो और व्यक्ति अंदर आये और मनोहर से धक्का मुक्की करने लगे। आरोपियों ने मनोहरण और उसकी दोनों बहनों के हाथ-पैर को पकडकर टावेल से बांध दिए। इतना ही नहीं शोरगुल ना हो इसके लिए तीनों के मुंह में टेप लगा दिये। फिर वर्दी पहने एक व्यक्ति अपने पास रखें पिस्टल को निकाल कर आवाज करोगे तो जान से मार दूंगा कहकर धमकी देने लगा।

65 लाख लेकर हुए थे फरार

इसी बीच एक महिला भी अंदर आई और बेड अंदर से एक गुलाबी रंग के बैग में रखें 60 लाख व काले रंग के बैग में रखें 5 लाख लेकर बाहर से दरवाजा लॉक कर सभी फरार हो गए। आरोपियों के जाने के बाद मनोहरण वेलू ने जैसे तैसे अपना और अपनी बहनों के हाथ में बंधे टावेल व मुंह में लगे टेप को निकाले और इसकी जानकारी पुलिस को दिए।

मनोहरण वेलू की बहन प्रेमा ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति द्वारा पिस्टल दिखाकर जबरदस्ती इंजेक्शन लगाया और गले में पहने सोने की चैन को छीन लिया। इतना ही नहीं आलमारी खोलकर उसमें रखें दो नग सोने की चैन व 25000 रूपये नगद निकाल लिये। साथ ही तीनों के मोबाइल फोन को भी लूट लिए। घटना के बाद पुलिस और क्राइम की टीम मौके पर पहुंची और जाँच शुरू की गई। साथ ही थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 42/25 धारा 310(2), 331(5), 123, 351(3) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

डकैती की घटना को आईजी अमरेश मिश्रा, रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गम्भीरता से लेते ASP शहर लखन पटले, ASP क्राईम संदीप मित्तल व खम्हारडीह थाना पुलिस को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।

10 विशेष टीमों का गठन

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए क्राईम ब्रांच की 10 विशेष टीमों का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल निरीक्षण करने व पीड़ितों से पूछताछ की गई। साथ ही सरहदी जिलों में नाकेबंदी लगायी गयी। डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक टीम एव क्राईम ब्रांच की टेक्निकल टीम को सबूत जुटाने में लगाया गया। टीम ने आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की। क्राईम ब्रांच की टेक्निकल टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का बारिकी से जांच करने पर पाया गया कि एक महिला जो पीले रंग का सलवार शूट पहनी है वो मुंह में स्कार्फ बांधी है और 4 पुरूष जिसमें से 2 लोग वर्दी पहने व 2 लोग सामान्य पहनावा पहने है। पांचों आरोपी सफेद रंग की बिना नंबर की रिज्ड कार से घटना को अंजाम दिए थे।

घटना के बाद से संदेही वाहन के आने-जाने वाले मार्गो में लगे हजारों सीसीटीव्ही फुटेजों को खंगाला गया। मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी आरोपियों की पहचान किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि आरोपियों के वाहन को देखा गया है। सूचना के बाद सभी टीमों को उसी दिशा में भेजा गया। अमलेश्वर, मोतीपुर, पहंदा, महोदा, परसदा, पाटन, उतई, फुण्डा आदि स्थानों पर टीमों को भेजकर सबूत जुटाए गये। इस दौरान वाहन के स्वामी की पहचान राहुल त्रिपाठी निवासी मनकी के रूप में की गई, जिसके बाद से ही आरोपियों के दिनचर्या एवं दोस्तों के संबंध में जानकारी जुटा कर नजर रखी।

इधर, पुलिस टीम को आरोपियों के बारे में क्लू मिलने के बाद बिना देरी किये राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर, नागपुर, बलौदा बाजार एवं रायपुर में दबिश देकर संदेहियों को हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने घटना करने की बात स्वीकार की। आरोपियों ने बताया कि डकैती की रकम को सुनसान स्थान में आपस में बांट लिए थे। डकैती के मोबाइल फोन और घटना के समय पहने हुये कपड़ो को रास्ते में फेंक दिए थे।

सेवानिवृत्त बीएसएफ सूबेदार मास्टरमाइंड

जाँच के दौरान यह भी पता चला कि गिरफ्तार आरोपी ए.सोम शेखर बीएसएफ में सूबेदार के पद पर वर्ष 2011 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लिया था। वर्तमान में रियल हेल्प नामक एनजीओ से जुड़ा है। साथ ही जमीन दलाली का भी काम करता है। आरोपी का पीड़ित परिवार से घरेलू संबंध भी था। आरोपी को वेलू परिवार में नगदी रखें होने की जानकारी भी थी। आरोपी ए.सोम शेखर द्वारा डकैती की योजना बनायी गयी थी।

छह महीने पहले बनाये योजना

सेवानिवृत्त बीएसएफ सूबेदार ने डकैती की योजना छह महीने पहले बनाई थी। आरोपी ए.सोम शेखर ने डकैती की योजना में अपने साथी देवलाल वर्मा बिजली मिस्त्री, कमलेश वर्मा ड्रायवर व जमीन दलाली का कार्य करने वाले को शामिल किया। योजना के मुताबिक अपने साथी देवलाल वर्मा एवं कमलेश वर्मा को जमीन खरीदार बताकर मनोहरण वेलू के घर को दिखाया और घर में रखे नगदी रकम की जगह की जानकारी भी दी। अपनी इस योजना में और व्यक्तियों की जरूरत होने पर अन्य व्यक्तियों को शामिल करने की जिम्मेदारी ए.सोम शेखर ने देवलाल वर्मा व कमलेश वर्मा को दी। जिसके बाद देवलाल वर्मा एवं कमलेश वर्मा द्वारा अपने परिचित पुरूषोत्तम देवांगन को योजना के बारे में बताया।

राहुल त्रिपाठी और अजय है दोस्त

पुरूषोत्तम देवांगन ने घटना से पन्द्रह दिन पहले अजय से विधानसमा फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे मुलाकात की। अजय को दो करोड़ सत्तर लाख रूपये एक घर में रखे होने और लूटने की बात बताई। साथ में देवलाल वर्मा से परिचय कराया। अजय अपने साथ अपने दोस्त राहुल त्रिपाठी राजनांदगांव निवासी और उसकी पत्नी नेहा त्रिपाठी को भी शामिल किया।

अजय, राहुल और उसकी पत्नि नेहा अपने अल्टो कार से रायपुर आये और विधानसभा फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे पुरुषोत्तम से मिले। पुरुषोत्तम के फोन से देवलाल से बात किये और वेलू के घर की रेकी कर वापस राजनांदगांव चले गए थे। इसके बाद नेहा ने अजय को फोन कर बताया कि नागपुर से शाहिद और पिन्टू तैयार है, तुमसे मिलने आयेगें। आगे की बात उनको समझा देना।

महाराष्ट्र से ट्रेन से पहुंचे थे शाहिद और पिन्टू

शाहिद और पिन्टू अगले दिन ट्रेन से दुर्ग स्टेशन पहुंचे थे। अजय शाहिद और पिन्टू अजय की एक्टिवा में रायपुर शंकर नगर घर की रेकी किये।

उतई से ख़रीदे वर्दी

शाम को सोमनी में राहुल, राहुल की पत्नि, शाहिद, पिन्टू और अजय मिले और डकैती की योजना बनाये। उसी दिन पुरुषोत्तम रिज्या कार लेकर ड्राईवर मनुराज भौयं के साथ दुर्ग पहुंचा और रात भर रेल्वे स्टेशन दुर्ग में सोया रहा। जिसके बाद अगले दिन मेडिकल से कुछ सामान नेहा ने खरीदा और वर्दी को अजय ने उतई से खरीदा था।

अगले दिन 11 फरवरी को सभी जयती स्टेडियम में मिले और अमलेश्वर होकर रोलीचाधा होते हुए विधानसभा फ्लाईओवर के रास्ते शंकर नगर के लिए निकले। रास्ते में नदी के पहले झीट गांव वाले मोड पर वर्दी पहनकर राहुल की आल्टो कार में सभी अपना फोन छोड़ दिए थे।

बिना नंबर की कार से घटना को दिए अंजाम

योजना के अनुसार 11 फरवरी को बिना नंबर की रिज्ड कार में पांचो आरोपी सवार होकर रायपुर आकर डकैती की घटना को अंजाम दिये। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डकैती की नगदी रकम 59,50,000, सोने के आभूषण, घटना में प्रयुक्त रिज्ड कार व अल्टो कार जुमला कीमती लगभग 70 लाख रूपये जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी

01. अजय ठाकुर पिता नकुल ठाकुर उम्र 38 साल निवासी ग्राम व पोस्ट मर्रा, तहसील व थाना पाटन जिला दुर्ग। हाल पता - मकान नंबर 18/ए रिसाली सेक्टर थाना सेक्टर 06 भिलाई जिला दुर्ग।

02. राहुल त्रिपाठी पिता शशिभूषण त्रिपाठी उम्र 43 साल निवासी ग्राम व पोस्ट टाडा बडहलगंज थाना बडहलगंज जिला गोरखपुर (उ.प्र.)। हाल पता - एल आई जी 95 फेस 01 दीनदयाल आवास मनकी थाना सोमनी जिला राजनांदगांव।

03. नेहा त्रिपाठी पति राहुल त्रिपाठी उम्र 41 साल निवासी ग्राम व पोस्ट टाडा बडहलगंज थाना डहलगंज जिला गोरखपुर (उ.प्र.)। हाल पता - एल आई जी 95 फेस 01 दीनदयाल आवास मनकी थाना सोमनी जिला राजनांदगांव।

04. देवलाल वर्मा पिता स्व. नरेश कुमार वर्मा उम्र 45 साल निवासी राज वाटिका बी-01 सेमरिया थाना विधानसभा रायपुर।

05. पुरूषोत्तम देवांगन पिता विश्वनाथ देवांगन उम्र 33 साल निवासी टोडोपार चौक आरामील के सामने ग्राम अमेरा थाना पलारी जिला बलौदा बाजार।

06. ए. सोम शेखर पिता स्व. काली प्रसाद उम्र 56 साल निवासी एल.आई.जी. 197 जनता कालोनी सेवा सदन वृद्ध आश्रम के पास गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर। हाल पता - अवंति विहार विजय नगर चौक मकान नंबर/ प्लाट नंबर 1284 थाना खम्हारडीह रायपुर।

07. शाहिद पठान पिता ताज पठान उम़्र 36 साल निवासी मोहम्मद अली चौक भल्दरपुरा थाना गणेश पेट नागपुर महाराष्ट्र। हाल पता - कलमना बेले नगर पेट्रोल पम्प के पीछे थाना कलमना महाराष्ट्र।

08. पिंटू सारवान पिता आत्मा राम उम्र 23 साल निवासी देवकर बस स्टैंड के पास थाना देवकर जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़। हाल पता - पेट्रोल पम्प के पीछे बेले नगर थाना कलमना महाराष्ट्र।

09. मनुराज मौर्य पिता देस राज मौर्य उम्र - 31 साल निवासी उपासना ऑटो पार्ट्स, मौया काम्प्लेक्स, गुरुनानक चौक तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़।

10. कमलेश वर्मा पिता स्व. अशोक वर्मा उम्र 31 साल निवासी ग्राम बडगांव थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर। हाल पता - कबीर नगर तिरंगा चौक थाना कबीर नगर रायपुर।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story