Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: राजधानी में बढ़ते अपराधों से SSP नाराज, तिल्दा थाना टीआई को हटाया गया...

Raipur News: अपराधों के नियंत्रण में ढीलापन और लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों पर एसएसपी संतोष सिंह ने कार्रवाई शुरू कर दी हैं...

Raipur News: राजधानी में बढ़ते अपराधों से SSP नाराज, तिल्दा थाना टीआई को हटाया गया...
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। पिछले कुछ दिनों से राजधानी में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। अपराधों के नियंत्रण में शिथिलता बरतने वाले थाना प्रभारियों पर अब एसएसपी संतोष सिंह ने कार्रवाई शुरू कर दी हैं। एसएसपी संतोष सिंह ने तिल्दा में हुये मर्डर के बाद थाने में तैनात थाना प्रभारी अविनाश सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।

टीआई अविनाश सिंह को लाइन अटैच कर जिला विशेष शाखा प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम को तिल्दा नेवरा थाना का प्रभारी बनाया गया है। नीचे देखें आदेश...


बता दें कि पिछले 72 घंटे में राजधानी में 7 हत्या की वारदातें हुई है। पहली हत्या खम्हारडीह थाना क्षेत्र में हुआ। यहां एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई।

दूसरी घटना भी खमहारडीह थाना क्षेत्र की है। लेबर क्वार्टर के पास कंस्ट्रक्शन एरिया में मिस्त्री का काम करने वाले सुंदर साहू की हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

तीसरी घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। देवारा डेरा में कृष नाम के युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामले में कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार किया है।

चौथी वारदात पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की है। भाटागांव स्थित काॅलोनी में दिवाली की रात कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान संजय यादव पर कुछ लोगों ने पेचकस और बियर की बोतल से हमला कर दिया। इस घटना में संजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

पांचवीं वारदात तिल्दा गांव के सरोरा में बीते शनिवार को मनीष यादव नाम के युवक की लाश मिली। शव के शरीर पर गहरे चोट के निशान है। पुलिस मामले को हत्या से जोड़कर इसकी जांच में जुट गई है।

छटवीं वारदात भी तिल्दा नेवरा की है। आम प्रकाश रात्रे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है।

वहीं, सातवीं वारदात तेलीबांधा क्षेत्र की है।

बहन से लव मैरिज, गुस्साएं भाई ने चाकू घोंपकर ले ली जान...

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुये युवक की चाकू गोदकर हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी बहन के साथ मृतक ने प्रेम विवाह किया था, इसी नाराजगी में उसने अपने बहन के पति को मौत के घाट उतार दिया। घटना तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र की है। आरोपी का नाम हेम कुमार साहू है।

दरअसल, 1 नवम्बर की रात करीब 10 बजे मृतक ओमप्रकाश रात्रे उर्फ गोला उम्र 22 वर्ष निवासी तुलसी नेवरा का अपने मोसा सीजी 4, एम.एच. 2777 को लेकर घर से निकला जो रात में वापस नहीं लौटा था। अगले दिन सुबह पीड़ित जतिराम रात्रे को गांव के लोगों ने बताया कि ओमप्रकाश रात्रे नेवरा में खमार कुंआ नाला के पास मृत अवस्था में पडा है। प्रार्थी ने घटना स्थल जाकर देखा तो ओमप्रकाश रात्रे उर्फ गोला के चेहरा, गाल, कान, सिर, गला, पीठ, दोनों हाथ व गर्दन व अन्य जगहों में चोट के निशान थे।

पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम किया गया। जाँच में पता चला कि हत्या को आरोपी हेम कुमार साहू ने अंजाम दिया है, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी हेमकुमार साहू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके बडे पिताजी की लडकी से करीब 20-25 दिन पहले मृतक ओमप्रकाश उर्फ गोला रात्रे ने प्रेम विवाह किया था।

इसी के खुन्नस में बदला लेने के लिए मृतक से रंजिश रखता था। घटना वाले दिन मृतक ओमप्रकाश रात्रे उसे दिख गया, जिसके बाद गाली-गलौज करते हुए आरोपी ने अपने पास रखे बटनदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घात उतार दिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बटनदार चाकू जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपी के विरूद्ध पृथक से धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट जोडी गई है।



Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story