Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: रायपुर पुलिस की हिमाचल और दिल्ली में छापेमारी, मुख्य ड्रग्स तस्कर नाइजीरियन, होटल संचालक सहित तीन गिरफ्तार...

Raipur News:: सिंथेटिक ड्रग्स ट्रेल का किया गया भंडाफोड़... 00. हिमाचल प्रदेश के कसोल एवं मनाली समेत दिल्ली के उत्तम नगर थाना क्षेत्र में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम के द्वारा की गई रेड कार्यवाही एवं पेडलर्स को किया गया गिरफ्तार

Raipur News: रायपुर पुलिस की हिमाचल और दिल्ली में छापेमारी, मुख्य ड्रग्स तस्कर नाइजीरियन, होटल संचालक सहित तीन गिरफ्तार...
X
By Sandeep Kumar

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने सिंथेटिक ड्रग्स ट्रेल का भंडाफोड़ किया है। साथ ही हिमाचल और दिल्ली में रेड कार्रवाई कर मुख्य ड्र्ग्स तस्कर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों में मुख्य तस्कर नाइजीरियन है। इसी तरह हिमाचल के मनाली में रेड कार्रवाई करते हुए होटल संचालक को अरेस्ट किया गया है। आरोपी होटल की आड़ में एमडीएमए ड्रग्स बेचा करता था। पैडलरों के कब्जे से 16 लाख का ड्र्ग्स पुलिस ने जब्त किया है।

जानिए पूरी कहानी

दरअसल, राजधानी में नशे के कारोबारी और तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। नारकोटिक्स एक्ट पर कड़ी कार्रवाई करने एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

इसी के तहत 23 से 25 सितम्बर को क्राईम व थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने कमल विहार सेक्टर 4 चौक ऑक्सिजोन के पास से एमडीएमए ड्रग्स रैकेट के आरोपी शुभम सोनी, अभिषेक साहू, सोनू अग्रवाल और रायपुर में सप्लायर आर्यन ठाकरे को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से 4 पैकेट चरस, 98 नग एमडीएमए टैबलेट, 65 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स (कोकीन), 1 नग पिस्टल मय मैगजीन, 2 नग स्मार्ट मोबाइल फोन, 1 नग इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन, 100 नग खाली कैप्सूल व 100 नग प्लास्टिक कैप्सूल कवर व नगदी जब्त की गई थी। गिरफ्तार आरोपियों से भी एमडीएमए ड्रग्स सप्लाय चैन के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई।

ड्रग्स का मुख्य तस्कर भी पकड़ाया

इस दौरान गिरफ्तार आरोपी आर्यन ठाकरे ने बताया कि उसके द्वारा कसोल हिंमाचल प्रदेश स्थित होटल एप्पल पाई के संचालक अमनदीप सिंह छाबड़ा से एमडीएमए ड्रग्स खरीदकर रायपुर लाया और आरोपी अभिषेक साहू को दिया था। पूछताछ के बाद एमडी ड्रग्स के ट्रेल में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी संतोष सिंह के निर्देशन में 1 विशेष टीम को मनाली, कसोल हिमांचल प्रदेश रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कसोल हिमांचल प्रदेश पहुंचकर लगातार कैम्प कर होटल संचालक आरोपी अमनदीप सिंह छाबड़ा को पकड़ा गया। ड्रग्स एवं चरस के संबंध में अमनदीप ने बताया कि हिमांचल प्रदेश कसोल में ही बेस्ट एवं मस्ट के संचालक अशोक यादव द्वारा उसे चरस तथा दिल्ली निवासी नाइजीरियन मूल के मिस्टर इनोसेंट द्वारा उसे एमडीएमए व एमडी ड्रग्स लेता है। साथ ही यह भी बताया कि मिस्टर इनोसेंट ही एमडीएमए एवं एमडी ड्रग्स का मुख्य तस्कर है।

आरोपियों की जानकारी मिलाने के बाद रायपुर पुलिस ने बिना देरी किये तत्काल आशोक यादव के दुकान में रेड कार्रवाई कर पकड़ा गया। साथ ही 1 अन्य टीम को दिल्ली रवाना किया गया। टीम के सदस्य दिल्ली पहुंचकर आरोपी मिस्टर इनोसेंट ओलोचुकु को उत्तम नगर में लोकेट कर आरोपी को एमडीएमए ड्रग्स के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया। पूछताछ में तीनों आरोपियों द्वारा एमडीएमए/एमडी ड्रग्स के रैकेट में संलिप्त होना कबूल किया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपी मिस्टर इनोसेंट के कब्जे से 124 ग्राम एम.डी.ड्रग्स जिसका खुदरा मुल्य 25,00,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 1 नग फोन जब्त कर थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 735/24 धारा 21बी नारकोटिक एक्ट 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

अमनदीप सिंह छाबड़ा पिता मोहन सिंग छाबड़ा उम्र 24 साल निवासी सेक्टर डी -07, देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर रायपुर हाल पता- होटल एप्पल पाई, कसोल थाना मणीकरण जिला कुल्लू हिमांचल प्रदेश। *

अशोक यादव पिता स्व. यादूराम यादव उम्र 30 साल निवासी पोस्ट सालेगोरी थाना लोरमी जिला मुंगेली छ.ग.।

मिस्टर इनोसेंट ओलोचुकु पिता ओबी ओलुचुक्वु उम्र 33 साल निवासी महरौली किचन उत्तम नगर दिल्ली स्थाई पता लागोस स्टेट ई.पी.ई. सीटी नाइजीरिया।

पिछले 2 माह (अगस्त एवं सितम्बर) 2024 में एसीसीयू द्वारा 19 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए 42 आरोेपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,60,11,550 रूपये कीमत के नशीले पदार्थ गांजा - 251.22 किलोग्राम, प्रतिबंधित नशीली सिरप - 59 शीशी कोडिन, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट - 1152 नग स्पास्मों एवं 80 नग नाईट्रोटेन, अफीम - 2.106 किलोग्राम, चरस - 7.96 ग्राम, एम.डी.एम.ए. टैबलेट - 98 नग, एम.डी.ड्रग्स (कोकीन) - 189 ग्राम तथा घटना में प्रयुक्त वाहन चारपहिया वाहन - 05 नग, ट्रक - 01 नग एवं घटना में अन्य सामग्री 01 नग पिस्टल मय मैग्जीन, 04 नग स्मार्ट फोन, 01 नग इलेक्टिक तौल, 100 नग खाली कैप्सूल, 100 नग कैप्सूल कवर जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

गांजा सप्लाय चैन

11.08.2024 को थाना मंदिर हसौद के अप.क्र 566/24 धारा नारकोटिक एक्ट में आरोपी सतीश अग्रवाल एवं कुमारी कामेश्वरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 50 किलो 300 ग्राम गांजा तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सी जी/04/पी बी/4532 जुमला कीमती लगभग 15,50,000/- रूपये (पन्द्रह लाख पचास हजार रूपये) जप्त किया गया था।

आरोपियों द्वारा गांजा को उड़ीसा निवासी सुभाष पटेल के पास से लाना बताया गया था।

Layer 1st प्रकरण में आरोपी सुभाष पटेल को उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया।

प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मों सप्लाय चैन

दिनांक 31.08.2024 को थाना सरस्वती नगर के अप.क्र 212/24 धारा नारकोटिक एक्ट में आरोपी मनीष चंद्राकर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 864 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मों जप्त किया गया था।

आरोपी द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को सिंदेकला बलांगिर उड़ीसा निवासी देवेन्द्र मांझी के पास से लाना बताया गया था।

Layer 1st प्रकरण में आरोपी देवेन्द्र मांझी को उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया।

अफीम सप्लाय चैन

30.08.2024 को थाना सिविल लाईन के अप.क्र 475/24 धारा नारकोटिक एक्ट में आरोपी कुलजींदर सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2.106 किलोग्राम अफीम जप्त किया गया था।

आरोपी द्वारा अफीम को झारखण्ड निवासी शेखर कुमार के पास से लाना बताया गया था।

Layer 1st प्रकरण में आरोपी शेखर कुमार को झारखण्ड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रक वाहन, नगदी रकमएवं 01 नग मोबाइल फोन कीमती करीबन 20,25,000/- रूपये जप्त किया गया।

एम.डी.एम.ए ड्रग्स सप्लाय चैन

13.05.2024 को थाना खम्हारडीह के अप.क्र 204/24 धारा नारकोटिक एक्ट में नेटफ्लिक्स के किरदार का नाम रखकर एम.डी.एम.ए ड्रग्स के रैकेट का संचालन करते आरोपी आयुष अग्रवाल (प्रोफेसर), कुसुम हिंदुजा(लुसिफर), चिराग शर्मा(बर्लिन), को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2100 मिलीग्राम एम.डी.एम.ए. एवं 6600 मिलीग्राम कोकिन, 01 नग इलेक्ट्रानिक तराजू, 08 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 86,000/- रूपये, 03 नग सोने की चैन, 01 नग लैपटॉप, 01 नग आई.पेड, 03 नग ए.टी.एम.कार्ड, 01 नग सिम कार्ड तथा ऑडी कार क्रमांक डी एल/02/सी ए टी/5505 किया गया है जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

Layer 1st प्ररकण में आरोपियों से अन्य संलिप्त व्यक्तियो के पूछताछ में सप्लायर महेश खड़गा को भी गिरफ्तार किया गया।

सिंथेटिक ड्रग्स, कोकीन, चरस सप्लाय चैन

दिनांक 23.09.2024 को थाना टिकरापारा के अप.क्र 735/24 धारा नारकोटिक एक्ट में आरोपी शुभम सोनी (पाब्लो एस्कोबार), अभिषेक साहू एवं सोनू अग्रवाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 पैकेट चरस, 98 नग एम.डी.एम.ए टैबलेट, 01 नग पिस्टल मय मैगजीन, 2 नग स्मार्ट मोबाईल फोन, 01 नग इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन, 100 नग खाली कैप्सूल एवं 100 नग प्लास्टिक का कैप्सूल कवर एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 6,00,000 रूपये जप्त किया गया था।

आरोपी अभिषेक साहू द्वारा एम.डी.एम.ए ड्रग्स को आर्यन ठाकरे से प्राप्त करना बताया।

Layer 1st आरोपी आर्यन ठाकरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 65 ग्राम कोकीन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी द्वारा एम.डी.एम.ए ड्रग्स कोकीन को हिमांचल प्रदेश अमनदीप सिंह से लाना बताया गया।

Layer 2nd आरोपी अमनदीप सिंह छाबड़ा को कसोल हिमांचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। आरोपी अमनदीप सिंह छाबड़ा द्वारा चरस को अशोक यादव कसोल हिमांचल प्रदेश एवं एम.डी.एम.ए ड्रग्स को दिल्ली निवासी मिस्टर इनोसेट से प्राप्त करना बताया गया।

Layer 3rd आरोपी अशोक यादव को कसोल हिमांचल प्रदेश एवं मिस्टर इनोसेंट को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। मिस्टर इनोसंेट से 124 ग्राम एम.डी. ड्रग्स एवं 01 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया।  

(C) साथ ही आदतन नशे के व्यापार में संलिप्त रहने वालों के विरूद्ध भी पृथक से कार्यवाही की जा रही है जिसके अंतर्गत आदतन नशे के कारोबार में संलिप्त रहने वाले ऐसे 23 व्यक्तियों पर PIT NDPS के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

(D) लगभग 200 व्यक्ति जो नशे के विक्रय एवं परिवहन में संलिप्त है उनको चिन्हांकित कर उनका DOSSIER तैयार किया गया है। साथ ही उन सभी पर NDPS act एवं अन्य धाराओं में कार्यवाही की गई है इनमें से लगभग 80 अभी जेल में निरूद्ध है एवं जो भी जेल से छुटे है उनके आमद रफत के ऊपर क्राईम ब्रांच के द्वारा निगरानी रखी जा रही है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story