Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: विधानसभा सत्र से पहले एक्शन मोड में रायपुर पुलिस, अपराधियों से निपटा जायेगा सख्ती से

Raipur News:

Raipur News: विधानसभा सत्र से पहले एक्शन मोड में रायपुर पुलिस, अपराधियों से निपटा जायेगा सख्ती से
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। आगामी विधानसभा सत्र और धरना प्रर्दशन व घेराव को देखते हुए बड़ी संख्या में बल लगाया जा रहा है। विधानसभा परिसर में आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और उनके व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा जवानों की ब्रीफिंग की गई। उसके बाद जवानों द्वारा शाम को कई इलाकों में वाहनों से व फुट पैट्रोलिंग की गई।

अधिकारियों ने पॉइंट ड्यूटी का निरीक्षण किया

जवानों को जरूरत अनुसार हर परिस्थिती के लिए तैयार रहकर यथोचित कार्यवाही के लिए कुछ दिन पूर्व पुलिस लाईन में बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया था। अधीनस्थ राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन, विभिन्न आंदोलनों एवं विभिन्न पार्टियों के रैलियों के दौरान कानून व्यवस्था हेतु बलवा ड्रील का अभ्यास किया गया है। ताकि कानून हाथ में लेने वालों से सख्ती से निपटा जा सके।

विधानसभा सत्र एवं अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से लगातार चाकूबाजों, गुण्डा बदमाशों एवं निगरानी बदमाशो की चेकिंग करने के निर्देश देते हुए एसएसपी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को छोटी-छोटी घटनाओं एवं कानून व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही न बरतते हुए उस पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिससे कोई भी छोटी घटना बड़ी रूप न ले सके।

आदेशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने - अपने अनुभाग के थानों के थाना प्रभारियों, एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम सहित अन्य पुलिस बलों के साथ थाना क्षेत्रों में विजिबल पुलिसिंग के अंतर्गत पैदल पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की लगातार चेकिंग की जा रहीं है। चेकिंग के दौरान जो भी संदिग्ध पाए जा रहे हैं उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story