Raipur News: मेकाहारा के डस्टबिन में बुर्का पहनी महिलाओं ने फेंका नवजात का शव, CCTV फुटेज आया सामने, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
Raipur News:प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा से नवजात का शव मिला था. मेकाहारा अस्पताल के इमरजेंसी गेट के पास पॉलीथिन में शव मिला (Raipur Crime News) था. अब इस मामले में अपडेट आया है. बुर्का पहनी महिलाओं ने शव को फेंका है.

Raipur Mekahara Hospital News
Raipur Mekahara Hospital News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा से नवजात का शव मिला था. मेकाहारा अस्पताल के इमरजेंसी गेट के पास पॉलीथिन में शव मिला (Raipur Crime News) था. अब इस मामले में अपडेट आया है. बुर्का पहनी महिलाओं ने शव को फेंका है.
वीडियो
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक़, मामला रायपुर स्थित सबसे बड़े सरकारी अस्तपाल अम्बेडकर अस्पताल मेकाहारा का है. 7 नवंबर की शुक्रवार सुबह सुबह मेकाहारा अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डस्टबिन में पॉलीथिन में लिपटा एक नवजात का शव मिला. अस्पताल के इमरजेंसी गेट के पास मिला था.
मेकाहारा अस्पताल में मिली लाश
शुक्रवार की सुबह लोगों ने इमरजेंसी गेट के पास डस्टबिन में में पॉलीथिन देखी जिसमे एक नवजात बच्चे की लाश थी. बच्चे की लाश मिलते ही हड़कंप मच गया. इसकी सूचना तत्काल अस्पताल प्रबंधन को दी गयी. सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन जांच में जुट गयी. अस्पताल प्रबंधन ने मौदहापारा पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के भेज दिया. मौदहापारा पुलिस जांच में जुट गयी है.
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया
वहीँ, इस मामले में अब बड़ा अपडेट सामने आया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज सुबह 5 बजकर 25 मिनट की है. वीडियो में दो महिलाएं बुर्के में नजर आ रही है. दो बुर्का पहनी महिलाएं कचरे के डिब्बे के पास आकर भ्रूण को फेंकती हुई दिखाई दीं.
महिलाएं पहले अलग अलग स्कूटी से उतरती हैं. स्कूटी दो पुरुष चला रहे थे. चारों अस्पताल पहुंचते हैं. महिला उतरकर अस्पताल परिसर के खड़ी हो गयी. बुर्के वाली दोनों महिलाएं डस्टबिन के घूमती रही. उसके बाद मौके देखकर शव फेंककर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस उनकी पहचान कर रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा. वहीँ, दूसरी तरफ इस घटना के बाद अस्पताल की सिक्योरिटी पर सवाल उठाये जा रहे है. आखिर महिला शव फेंककर चली गयी और किसी को पता भी नहीं चला. फ़िलहाल मामले की जांच जारी है.
