Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: रायपुर में हर महीने 6 हत्या और 17 बलात्कार, पुलिस बोली-कम हुआ अपराध...देखें आकड़े...

Raipur News: रायपुर पुलिस ने क्राइम के नये आकड़े जारी किये है। पुलिस के मुताबिक, इस साल 10 माह में पिछले साल की अपेक्षा कम अपराध हुए है...

Raipur News: रायपुर में हर महीने 6 हत्या और 17 बलात्कार, पुलिस बोली-कम हुआ अपराध...देखें आकड़े...
X
By Sandeep Kumar

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी पुलिस ने पिछले 10 माह में हुये क्राइम के नये आकड़े जारी किये है। पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष फरवरी से 22 नवंबर तक कुल 10 महीने में 58 हत्या (हर महीने लगभग 6 मर्डर), 166 बलात्कार (हर माह 17), 118 छेड़छाड (हर माह 12़), 1606 चोरी, 102 चाकूबाजी और 2788 मारपीट की घटनाएं और कूल पंजीबद्ध अपराध दर्ज हुये है।

हालांकि रायपुर पुलिस की माने तो इस साल पिछले साल की अपेक्षा क्राइम कम हुआ है।

आईजीपी रायपुर अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां, बदमाशों व अड्डेबाजी पर कार्यवाही, विजिबल पुलिसिंग और नशे के खिलाफ कार्रवाईयों पर जोर दिया जा रहा है। जिला रायपुर में माह फरवरी से अब तक आईपीसी/बीएनएस के तहत 7970 अपराध दर्ज किए गए हैं। पिछले साल इसी अवधि में 8224 अपराध दर्ज हुए थे। इस तुलनात्मक अवधि में अपराधों में 3 प्रतिशत की कमी हुई है।

पिछले साल चाकूबाजी की 171 की जगह 102 घटनाएं और हत्या के 54 की बजाय 58 घटनाएं हुई है। चाकूबाजी में 40 फीसदी की कमी, हत्या में 7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। छेड़छाड़/यौन हिंसा में 28 फीसदी, बलात्कार में 8 फीसदी, चोरी में 9 और मारपीट में 3 प्रतिशत की कमी है। इस वर्ष माह फरवरी से चलाए जा रहे नशे के खिलाफ निजात अभियान के कारण एनडीपीएस व आबकारी के दर्ज प्रकरणों में तेजी के कारण कुल पंजीबद्ध अपराध में बढ़ोतरी हो रही है। नीचे देखें लिस्ट...




Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story