Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: रायपुर में बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत, रूम हीटर से घर में लगी आग, झुलसकर गई जान

Bujurg Ki Jinda Jalkar Maut: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत (Bujurg Ki Jinda Jalkar Maut) हो गई। दरअसल, रूम हीटर के कारण घर में लगी आग ने उसकी जान ले ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जांच में जुट गई है।

Raipur News
X

npg.news

By Chitrsen Sahu

Bujurg Ki Jinda Jalkar Maut: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत (Bujurg Ki Jinda Jalkar Maut) हो गई। दरअसल, रूम हीटर के कारण घर में लगी आग ने उसकी जान ले ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जांच में जुट गई है।

आग में जिंदा जलकर बुजुर्ग की मौत

यह घटना आमानाका थाना क्षेत्र के टाटीबंद की है। यहां एक घर में आग लग गई और इस आग में जिंदा जलकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना के बाद जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।

आग में झुलस कर लगाई मदद की गुहार

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह मृतक का बेटा घर में ताला लगाकर सामान लेने गया था, तभी घर में भीषण आग लग गई। आग के लगते ही बुजुर्ग इसकी चपेट में आ गया और 70 प्रतिशत तक झुलसकर मदद की गुहार लगाने लगा। चिख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने उसकी मदद की कोशिश की, मगर घर में ताला लगे होने के कारण वह अंदर नहीं जा पाए।

फायर ब्रिगेड के लेट होने पर लोगों में नाराजगी

इधर सूचना के लगभग डेढ़ घंटे बाद जब फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड के लेट होने पर स्थानीय निवासी भी नाराज हो गए और उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तो बुजुर्ग की जान बच सकती थी। फिलहाल पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।

रूम हीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

शुरुआती जांच में सामने आया है कि घर में आग रूम हीटर में शॉर्ट सर्किट या फिर किसी अन्य कारण से लगी होगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।

Next Story