Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: शहर के कई इलाकों में आज शाम नहीं आएगा नलों से पानी: मेंटनेंस के चलते रहेगा 6 घंटे का शटडाउन, जानिए कहां-कहां नहीं आएगा पानी

Nahi Hogi Pani Ki Supply: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कई इलाकों में आज गुरुवार शाम को पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। आज लगभग 6 घंटे बिजली शटडाउन रहेगा, जिसकी वजह से शहर के 42 पानी की टंकियों से सप्लाई नहीं की जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि किन-किन क्षेत्रों में आज शाम को सप्लाई नहीं की जाएगी।

Raipur News: शहर के कई इलाकों में आज शाम नहीं आएगा नलों से पानी: मेंटनेंस के चलते रहेगा 6 घंटे का शटडाउन, जानिए कहां-कहां नहीं आएगा पानी
X

Raipur News

By Chitrsen Sahu

Nahi Hogi Pani Ki Supply: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कई इलाकों में आज गुरुवार शाम को पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। आज लगभग 6 घंटे बिजली शटडाउन रहेगा, जिसकी वजह से शहर के 42 पानी की टंकियों से सप्लाई नहीं की जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि किन-किन क्षेत्रों में आज शाम को सप्लाई नहीं की जाएगी।

42 पानी की टंकियों से नहीं होगी सप्लाई

बताया जा रहा है कि बिजली विभाग छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत विभाग वितरण कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) की ओर से 11 केवी के लाइन के मेंटनेंस का काम किया जाएगा, जिसकी वजह से आज लगभग 6 घंटे बिजली शटडाउन रहेगा। यही वजह है कि शहर के 42 पानी की टंकियों से सप्लाई नहीं की जाएगी।

इन इलाकों में आज शाम को नहीं आएगा पानी

राजधानी रायपुर के जिन 42 इलाकों में आज शाम पानी की सप्लाई नहीं होगी, उनमें शंकर नगर, खमतराई, राजेंद्र नगर, गुढियारी, तेलीबांधा, मठपुरेना, लालपुर, देवपुरी, बोरियाखुर्द,भनपुरी, अमलीडीह, भांठागांव, कुशालपुर, चंगोराभाठा, डीडी नगर, टाटीबंध, कोटा, सड्डु, मोवा, अवंति विहार, कचना, देवेंद्र नगर, बैरन बाजार और संजय नगर शामिल है।

कब से होगी पानी की सप्लाई

बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह से दोपहर तक 6 घंटे शटडाउन रहेगा। इस वजह से शहर के 42 इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। वहीं अगले दिन यानी कि शुक्रवार सुबह से पानी की सप्लाई सामान्य रूप से बहाल कर दिया जाएगा। इसके अलावा शहर के जिन इलाकों में अन्य टंकियों और पावर पंपों से सप्लाई होती है, वहां पर पानी की आपूर्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

शहर के 42 इलाकों में पड़ेगा असर

रायपुर नगर निगम के फिल्टर प्लांट के कार्यापान अभियंता नपसिंह फरेंद्र का कहना है कि बिजली विभाग छत्तीसगढ़ राज्य विद्युतविभाग वितरण कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) की ओर से 11 केवी के लाइन के मेंटनेंस का काम करेगी, जिसकी वजह से आज लगभग 6 घंटे शटडाउन रहेगा। यही वजह है कि शहर के 42 पानी की टंकियों से सप्लाई नहीं की जाएगी। शुक्रवार सुबह से पानी की सप्लाई सामान्य रूप से बहाल कर दिया जाएगा।

Next Story