Raipur News: रायपुर के DEO ऑफिस में लगी भीषण आग, स्कूली व शिक्षकों के महत्वपूर्ण दस्तावेजों सहित कई फाइलें जलकर खाक
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। शनिवार की रात डीएओ ऑफिस में लगी भीषण आग में अंदर रखी महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई।

DEO Office Me Lagi Aag: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शनिवार की रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कार्यालय के अंदर रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। इस आगजनी के बाद मौके पर फायर बिग्रेड व स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची और घंटो मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया।
दरअसल, ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का है। डीईओ कार्यालय में 17 जनवरी शनिवार की रात अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिए। इधर आग लगते ही कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी और आसपास मौजूद लोग तुरंत बाहर निकले और इसकी सूचना तत्काल पुलिस व दमकल की टीम को दी गई।
बताया जा रहा है कि आग कार्यालय के स्टोर रूम में लगी, जहां बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण शासकीय दस्तावेज और रिकॉर्ड रखे हुए थे। आग की लपटों में कई स्कूल की फाइलें, मध्यान्ह भोजन योजना, अनुकंपा नियुक्ति, स्कूलों की मान्यता, से जुड़ी शिकायतें व विभिन्न विभागीय संबंधित फाइलें जलकर खाक हो गईं। आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया।
बताया जा रहा है कि जैसे ही आग लगी तो आसपास रहने वाले लोगों को इसकी सूचना दी गई और उन्हें बाहर निकाला गया। साथ ही कार्यालय परिसर को भी पूरी तरह से खाली करा लिया गया था। वहीं, आग कैसे लगी और इसका कारण क्या था? यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही होगी। आगजनी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
आगजनी की इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, इस घटना में महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलने से कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच में इसका असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
