Raipur Building Collapse: छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरी, 10 मजदूर घायल, कई के दबे होने की आशंका
Raipur Building Collapse: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार को बड़ा हो हादसा हो गया. वीआईपी रोड स्थित निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिर गयी.
Raipur Building Collapse: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार को बड़ा हो हादसा हो गया. वीआईपी रोड स्थित निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिर गयी. मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है करीब सात मजदूर मलबे में दब गए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड की है. यहाँ अविनाश ग्रुप की 10 मंजिला बिल्डिंग बन रही है, जिसके तीसरे मंजिला इमारत का काम चल रहा था. निर्माण कार्य के दौरान हादसा हुआ है. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल है. कई मजदुर इमारत के मलबे में दब गए. दस मजूदरों को रेस्क्यू कर लिया गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी कुछ मजदूरों की दबे होने की आशंका जताई जा रही है,
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन लको टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया है. मलबे को हटाया जा रहा है. जल्दी ही सभी को रेस्क्यू कर लिया जाएगा. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़ दस मजूदर घायल हैं. फ़िलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है.