Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: 'प्रोफेसर' सहित तीन गिरफ्तार, मनाली से ड्र्ग्स लाकर खपा रहे थे रायपुर में, पिस्टल, चरस, एमडीएमए टैबलेट और नगदी जब्त...

Raipur News: राजधानी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये एमडीएमए ड्र्ग्स के रैकेट को चलाने वाले मुख्य सरगना सहित 3 को गिरफ्तार किया है...

Raipur News: प्रोफेसर सहित तीन गिरफ्तार, मनाली से ड्र्ग्स लाकर खपा रहे थे रायपुर में, पिस्टल, चरस, एमडीएमए टैबलेट और नगदी जब्त...
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। राजधानी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये एमडीएमए ड्र्ग्स के रैकेट को चलाने वाले मुख्य सरगना सहित 3 को गिरफ्तार किया है। आरोपी नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित वेबसिरीज 'मनी हाईस्ट' के किरदारों का नाम रखकर गिरोह को चला रहा था। पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपी 'प्रोफेसर' उर्फ आयूष अग्रवाल के राईट हैण्ड शुभम सोनी और उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, पुलिस व क्राइम टीम के द्वारा लगातार बैकएंड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेस की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को शहर में एमडीएमए ड्रग्स बिक्री करने की जानकारी मिली। साथ ही ये भी जानकारी मिली कि शुभम सोनी बिक्री हेतु अपने पास 1 पिस्टल भी रखा था। इस सूचना के बाद थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई गई।

योजना के अनुसार थाना टिकरापारा क्षेत्र के कमल विहार सेक्टर 4 चौक ऑक्सिजोन पास पुलिस टीम के 1 सदस्य को ग्राहक बनाकर शुभम सोनी के पास एमडीएमए ड्रग्स को क्रय करने भेजा गया। चूंकि पुलिस टीम को उसके पास पिस्टल रखे होने की सूचना थी जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घेराबंदी कर शुभम सोनी को ड्रग्स की डिलिवरी के दौरान रंगे हाथों पकड़ा गया। शुभम सोनी के पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में चरस, एमडीएमए टैबलेट, 1 नग पिस्टल मय मैगजीन, खाली कैप्सूल, 2 नग स्मार्ट फोन एवं प्लास्टिक का कैप्सूल कवर एवं नगदी रकम रखा होना पाया गया।

सुरक्षा के लिए मंगाया था पिस्टल

पूछताछ में शुभम सोनी ने बताया कि पूर्व में वह थाना सरस्वती नगर के नारकोटिक एक्ट के प्रकरण में जेल में बंद आरोपी आयूष अग्रवाल का दोस्त था जिसके साथ वह एम.डी.एम.ए. बिक्री का कार्य करता था। आरोपी आयूष अग्रवाल के पकड़े जाने के बाद आरोपी शुभम सोनी अपने साथी अभिषेक साहू के साथ मिलकर ड्रग्स का कार्य करने लगा। आरोपी अभिषेक सााहू एमडीएमए को मनाली हिमांचल प्रदेश से मंगाता था तथा उसी माल को उसके द्वारा शहर में खपाया जाता था। आरोपी शुभम सोनी द्वारा माल खपाने व अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से अपना नाम जिम्मी रॉय तथा व्हॉट्सएप की डी.पी में बहुचर्चित ड्रग पैडलर पैब्लो एस्कोबार का उपयोग करता था। इसी दौरान आरोपी शुभम सोनी द्वारा अपने सुरक्षा के लिए 1 पिस्टल मंगाया था। सोनू अग्रवाल नामक व्यक्ति द्वारा 01 लाख रूपये के एवज में उपलब्ध कराया गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी अभिषेक साहू एवं सोनू अग्रवाल की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 पैकेट चरस, 98 नग एम.डी.एम.ए टैबलेट, 01 नग पिस्टल मय मैगजीन, 02 नग स्मार्ट मोबाईल फोन, 01 नग इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन, 100 नग खाली कैप्सूल एवं 100 नग प्लास्टिक का कैप्सूल कवर एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 6,00,000 रूपये जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 735/2024 धारा 23बी नारकोटिक एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

01. शुभम सोनी पिता जयसवाल सोनी उम्र 27 साल निवासी दुर्गापारा संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

02. अभिषेक साहू उर्फ चीनी पिता दिलीप कुमार साहू उम्र 27 साल निवासी पुलिस लाइन के सामने नेहरू नगर थाना कोतवाली रायपुर।

03. लोकेश अग्रवाल उर्फ सोनू पिता राम भगत अग्रवाल उम्र 38 साल निवासी नया तालाब वॉर्ड नम्बर 16 थाना गुढ़ियारी रायपुर।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story