Raipur News: प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमडी-एमएस की 212 सीटें खाली, चॉइस फिलिंग से भरी जाएंगी सीट...
Raipur News: प्रदेश में सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज में एमडी-एमएस की दो राउंड की काउंसलिंग के बाद भी 212 सीटें खाली है। जिन्हें भरने के लिए चॉइस फिलिंग के माध्यम से नीट पीजी क्वालिफाइड छात्रों को मौका दिया जाएगा।

Raipur News: रायपुर। प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमडी-एमएस की 502 में से 212 सीट खाली है। दो राहुल की काउंसलिंग के बाद भी 42.14 फीसदी सीटें खाली रहने पर इन सीटों को चॉइस फिलिंग से भरा जाएगा। 6 सरकारी कॉलेजों में यह सभी स्टेट कोटे की व निजी में स्टेट, मैनजमेंट व एनआरआई कोटे की सीटें शामिल है। इनमें तीन निजी कॉलेजों में एनआरआई कोटे की 20 सीटें भी खाली है।
एमडी– एमएस के रिक्त सीटों को नीट पीजी क्वालीफाइड विद्यार्थियों के माध्यम से भरा जाना है। इसके दो राउंड की काउंसलिंग हो चुकी है। पहले मेरी सूची पिछले साल 19 नवंबर को घोषित की गई थी। फिर 6 जनवरी को मेडिकल काउंसिल ऑफ कमेटी ( एनएमसी) ने कट ऑफ मार्क्स घटा दिया। इसके बाद 20 जनवरी को नहीं मेरिट सूची जारी की गई थी। प्रदेश में पीजी की कुल 502 सीटें है। जिनमें ऑल इंडिया कोटे की 157 व स्टेट कोटे के लिए 319, एनआरआई के लिए 26 सीटें रिजर्व हैं। इनमें 6 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 316 जबकि तीन निजी कॉलेजों में 186 सीटें हैं। सरकारी में स्टेट की 156 व ऑल कोटे की 155,निजी में 186 में से 160 स्टेट व मैनजमेंट कोटे की सीटें है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग खाली सीटों को भरने के लिए शेड्यूल जारी किया है जिसके अनुसार नीत पीजी क्वालिफाइड छात्र 3 फरवरी तक चॉइस फिलिंग कर सकेंगे। चॉइस फिलिंग के बाद आबंटन सूची जारी की जाएगी। राजधानी स्थित नेहरू मेडिकल कॉलेज में डर्मेटोलॉजी पीडियाट्रिक चेस्ट रेडियोलॉजी जनरल सर्जरी ऑब्स एंड गायनी, आप्थेलमोलाजी, आर्थोंपेडिक, रेडियोथैरेपी, एनिस्थिसिया की सीटें खाली है। तीन निजी कॉलेजों में एनआरआई कोटे की 20 सीटें नहीं भर पाई हैं। इनमें भी रेडियो डायग्नोसिस, डर्मेटोलॉजी, मेडिसिन, ऑब्स एंड गायनी की सीटें है। विशेषज्ञों के अनुसार नॉन क्लीनिकल विभागों जैसे, बायो केमिस्ट्री, पीएसएम, एनाटॉमी, फार्मोकोलॉजी, फिजियोलॉजी की सीटें भरने में दिक्कत होती है। जिन मेडिकल के विद्यार्थियों को भविष्य में टीचिंग में रुचि होती है वे ही इन सीटों पर प्रवेश लेना पसंद करते हैं।
इन कॉलेजों में इतनी सीटें रिक्त
नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर:– 30
सिम्स मेडिकल कॉलेज–21
रायगढ़:– 11
अंबिकापुर–13
राजनांदगांव–06
जगदलपुर –08
बालाजी रायपुर–34
रिम्स रायपुर–31
शंकराचार्य भिलाई–32