Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: मेयर के बेटे ने सड़क पर काटा केक, देर रात की आतिशबाजी, महापौर ने मांगी माफी...

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेयर मीनल चौबे के बेटे का बीच सड़क पर केक काटने व आतिशबाजी का वीडियो सामने आया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने वीडियो को लेकर कहा कि राजा हो या रंक नियम सबके लिए बराबर होना चाहिए। रायपुर पुलिस को मामले में संज्ञान लेना चाहिए।

Raipur News: मेयर के बेटे ने सड़क पर काटा केक, देर रात की आतिशबाजी, महापौर ने मांगी माफी...
X
By Sandeep Kumar

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में मेयर के बेटे का बीच सड़क पर केक काटने और पटाखे फोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। हालांकि रायपुर मेयर मीनल चौबे ने बेटे के द्वारा सड़क पर केक काटने को लेकर मांफी मांगी है। कहा कि बेटे से गलती हुई छमा करें।

दरअसल, 28 फरवरी को मेयर के बेटे मेहुल चौबे का जन्मदिन था। चंगोरा भाटा इलाके में देर रात मेहुल के दोस्तों ने जन्मदिन मनाया। इस दौरान युवकों ने सड़क पर आतिशबाजी की और केक भी काटा। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

इधर, कांग्रेस के प्रवक्ता धनजय सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर करते हुये लिखा, अभी तो शुरू हुआ हैं आगे आगे देखिये होता हैं क्या...


वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने मीडिया से कहा कि राजा हो या रंक नियम सबके लिए है। पुलिस को इस मामले में भी संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।

बता दें कि बीते शुक्रवार को ही छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रटरी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के समिति कक्ष में बैठक लेकर यातायात को बाधित करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये थे।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति हो यदि सड़कों पर जन्मदिन व सार्वजनिक मार्ग अवरूद्ध करता है तो उसके खिलाफ एंटी एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम एवं अन्य सुसंगत अधिनियमों तथा भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियो को दिए हैं।


मालूम हो कि पिछले दिनों राजधानी रायपुर की सड़क पर बर्थडे मनाने का वीडियो वायरल होने पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने सख्त नाराजगी जाहिर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। पुलिस अफसरों के द्वारा केक काटने वालों पर 300 रुपए फाइन काटने की कार्यवाही की जानकारी कोर्ट को दी थी। जिस पर कोर्ट जमकर नाराज हुई थी और सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह क्या कार्यवाही है,यदि कोई आम आदमी ऐसा करता तो आप उसे जेल में डाल देते और रसूखदारों के लिए दिखावे की कार्यवाही की गई है। कार्रवाई करने वाले पुलिस अफसर पर भी कार्रवाई के निर्देश चीफ जस्टिस ने दिए थे।

चीफ जस्टिस के निर्देश के बाद दिखावे की कार्रवाई करने वाले पुलिस अफसर के खिलाफ भी कार्यवाही की गई और सड़क पर के काटने वालों पर भी कार्यवाही हुई। अदालत के सख्त रुख और आदेश के बाद मुख्य सचिव ने दो दिनों पहले ही सड़क पर केक ना काटने के आदेश जारी किए थे। ऐसा करने पर सख्ती से कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story