Raipur News: आज छोटा पैकेट बड़ा धमाका करुंगा...बुजुर्ग ने महिला थाने के बाहर पिया जहर, घर वाले से था परेशान
Mahila Thane Ke Samne Piya Jahar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला थाना के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत डॉ भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका गंभीर हालत में इलाज जारी है।

Raipur News
Mahila Thane Ke Samne Piya Jahar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला थाना के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत डॉ भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका गंभीर हालत में इलाज जारी है।
महिला थाने के सामने आत्महत्या की कोशिश
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित महिला थाने के सामने का है, जहां बुजुर्ग ने थाने के सामने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अपने घर में परिवार से झगड़ा करने के बाद यह कहकर आया था कि आज वह छोटा पैकेट बड़ा धमाका करेगा। फिलहाल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका गंभीर हालत में इलाज जारी है।
घर में विवाद के बाद दी थी धमकी
जानकारी के मुताबिक, चंगोराभाठा में रहने वाले राजेश श्रिवास का आज शुक्रवार सुबह घर में पत्नी और बेटा-बहू के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद उसने आत्महत्या की धमकी देते हुए कहा था कि आज वो छोटा पैकेट बड़ा धमाका करेगा। इसके बाद वह कीटनाशक लेकर महिला थाने के सामने पहुंच गया और देखते ही देखते उसने कीटनाशक पी लिया। कीटनाशक पीने के बाद वह बेशुध होकर वहां गिर पड़ा, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका गंभीर हालत में इलाज जारी है।
महिला ने भी आग लगाकर कर ली थी आत्महत्या
बता दें कि एक महीने पहले एक महिला ने भी रायपुर महिला थाने के सामने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दरअसल, 10 सितम्बर की दोपहर को मृतिका महिला काउंसलिंग के लिए महिला थाने पहुंची थी। इसी बीच दोपहर साढ़े 12 बजे वर्षा गोस्वामी ने खुद को आग लगा ली। आग लगते ही महिला चीखते-चिल्लाते दौड़कर थाने के अंदर घुस गई। महिला को जिंदा जलता देख पुलिसकर्मियों और वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
पति की प्रताड़ना से थी परेशान
थाने के पुलिसकर्मियों ने महिला पर लगी आग को बुझाये और गंभीर हालत में उसे डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही वर्षा से शिवम मारपीट करता था। बात-बात पर वर्षा से विवाद कर उसे प्रताड़ित करता था। मारपीट की घटना के बाद पति की शिकायत लेकर वर्षा गोस्वामी महिला थाने पहुंची थी।
