Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: महिला ने वाई-फाई लगवाने के बहाने बुलाया और कमरे में ले जाकर... फिर पुलिस कंप्लेंट की धमकी देकर लूट लिए आठ हजार....

रायपुर पुलिस ने सेक्सटार्शन के नाम पर ब्लैकमेल कर वसूली करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। महिलाएं ही फोन कर बुलाती थी। फिर तीन युवक खुद को पुलिसवाला बताकर रूपयों की मांग करते थे।

Raipur News: महिला ने वाई-फाई लगवाने के बहाने बुलाया और कमरे में ले जाकर... फिर पुलिस कंप्लेंट की धमकी देकर लूट लिए आठ हजार....
X
By Sandeep Kumar

Raipur News: रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह में दो महिला और तीन युवक शामिल थे। इनके कारनामें ऐसे थे कि जिन्हें सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

दरअसल, गिरोह की एक महिला वाई-फाई लगवाने के नाम पर एयरटेल के कर्मचारी को लोकेशन शेयर कर बुलवाई। कर्मचारी लोकेशन के आधार पर महिला के बताये पते पर जैसे ही पहुंचा तो वहां दो महिलाएं मिली। महिलाओं ने कर्मचारी को अपने साथ घर के अंदर ले गईं। इस दौरान कर्मचारी का वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। थोड़ी देर में दो युवक भी वहां पहुंच गये। दोनों खुद को पुलिसवाला बताते हुए कर्मचारी को गंदा काम कर रहे हो कहते हुये धमकाने लगे।

इतना ही नहीं आरोपियों ने चाकू निकालकर युवका को जान से मारने की धमकी देते हुये उससे रूपयों की डिमांड करने लगे। नगदी नहीं होने पर आरोपियों ने एयरटेल कर्मचारी से क्यूआर के माध्यम से करीब आठ हजार ले लिये। रूपये मिलने के बाद कर्मचारी को किसी से शिकायत करने पर रिपोर्ट करने की धमकी देकर छोड़ दिये। पीड़ित कर्मचारी खुद के साथ हुई मारपीट और व लूट मामल में थाने पहुंचा और इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत को प्राथमिकता से लिया। साथ ही कार्रवाई करते हुये दो महिला समेत पांच लोगों को पकड़ा गया।

जानिए पूरा मामला

एसएसपी संतोष सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता राघव मिश्रा एयरटेल कपंनी में वाई-फाई लगाने का काम करता है। आरोपिया अन्नु अग्रवाल को यश प्रजापति के द्वारा अपने परिचीत राघव मिश्रा का मोबाइल नबंर दिया गया। अन्नु अग्रवाल द्वारा आवेदक के मोबाइल नबंर मे कॉल कर एयरटेल का वायफाय लगवाना है कहकर बातचीत की गई। इस दौरान महिला ने अपना बनावटी नाम पायल साहू बताई। कर्मचारी के द्वारा बाहर होना बताया गया। कर्मचारी जब वापस आया तो उसने महिला को फोन कर वाई-फाई लगवाने की बात की।

महिला ने फ़ोन पर लोकेशन शेयर कर मरकटटी तालाब के सामने ब्लू कलर के गेट के पास बुलाई। लोकेशन के आधार पर कर्मचारी मौके पर पहुंचा और महिला को कॉल किया तो खन्डहर जैसे कमरे से महिला बाहर निकली और हांथ दिखाई। उसी स्थान पर एक और महिला आरोपिया खुशबू तिवारी भी मौजूद थी। कर्मचारी खुशबू के साथ खन्डहर जैसे घर में अंदर गया तो उसे शंका हुई कि कुछ गडबड है। इस दौरान उसका वीडियो बना लिया गया।

थोड़ी देर में खुशबू तिवारी वासरूम जाने के बहाने से बाहर निकली है और अपने पुरूष साथियों को कॉल कर बुलाई, जिसके बाद युवक को पता चलते ही घबरा कर बाहर निकला तो दो लोग प्रदीप सिंग बोपाराय व मदन सोना मिले। दोनों आरोपियों के द्वारा कर्मचारी से मारपीट करते हुए बोलने लगे कि लडकी के साथ गलत कर रहे हो। अपने आप को पुलिस वाला बताकर थाना ले जाने की धमकी देते हुए चाकू दिखाने लगे। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देकर 8 हजार रूपये क्युआर कोड ऑन लाईन ट्रांसफर करवा लिए।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 430/24 धारा 319(2),61(2),311 308(2) बीएनएस के तहत कायम किया गया। पुलिस ने कार्आरवाई करते हुए आरोपी यश प्रजापति से पूछताछ पर जानकारी ली। पूछताछ के बाद सभी आरोपियो को पकडा गया। आरोपियों के द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया। सभी आरोपियो का कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष पेश कर प्रार्थी से शिनाख्तगी की कार्रवाई की गई। प्रकरण मे विधीवत गिरफ्तार कर न्‍यायिक रिमाण्ड में पेश किया जायेगा ।

नाम आरोपीगण

1. प्रदीप सिंग बोपाराय पिता जोगेन्दर सिंग उम्र 32 साल निवासी मकान नबंर 06 गुरूद्वारा के पास साकरे मर्गी फार्म टाटीबंध थाना आमानाका रायपुर छ0ग0

2. यश प्रजापति पिता अनिल प्रजापति उम्र 23 साल निवासी सोनडोंगरी मिडीया कालोनी थाना कबीर नगर रायपुर छ0ग0

3. मदन सोना पिता चिंता सोना उम्र 38 साल निवासी ज्योति नगर कोटा थाना सरस्वतीनगर रायपुर

4. खुशबू तिवारी पति विनीत तिवारी उम्र 33 साल साकिन हीरापुर एलआई जी 386 दुर्गा गार्डन के पास थाना कबीर नगर रायपुर 5. अन्नु अग्रवाल पति गजेन्द्र अग्रवाल उम्र 35 साल निवासी डुमर तालाब सरकारी स्कुल के पास थाना आमानाका रायपुर छ0ग0

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story