Raipur News: बेटे ने 200 रुपये के लिए मां को मार डाला, पत्नी गंभीर...
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सनकी बेटी की बेरहम करतूत सामने आई है। कुत्ता खरीदने के लिए पैसा नहीं मिलने पर गुस्साए बेटे ने मां और पत्नी पर हथौड़ी से हमला कर दिया। घटना में एक की मौत हो गई। वहीं, दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल है।

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सनकी बेटे ने मां और पत्नी पर हथौड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी बेटे ने कुत्ता खरीदने के लिए मां से पैसे की मांग की थी। पैसा नहीं मिलने पर मां और पत्नी के उपर हथौड़ी से हमला कर दिया। इस घटना में मां की मौत हो गई। वहीं, पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार अस्पताल में जारी है।
दरअसल, आरोपी बेटे का नाम प्रदीप देवांगन पिता जगन्नाथ देवांगन 45 वर्ष है। घटना उरला थाना क्षेत्र की है। प्रदीप ई रिक्शा चलाने का काम करता था और सनकी प्रवृति का है। आरोपी ने कुत्ता खरीदने के लिए अपनी मां से दो सौ रूपए मांग की थी। रुपये नहीं देने पर विवाद हुआ और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने हथौड़ी से अपनी मां पर हमला कर दिया।
बीच बचाव करने आई पत्नी पर भी हथौड़ी से वार किया। आरोपी के 15 वर्षीय बच्चे ने पिता के हाथ से हथौड़ी छुड़ाकर पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। पड़ोसियों के आते ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
आसपास के लोगों ने आरोपी की मां और पत्नी को खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान गणेशी देवांगन 70 वर्ष की मौत हो गई। वहीं, घायल रामेश्वरी देवांगन 35 वर्ष का उपचार जारी है। पुलिस फरार आरोपी प्रदीप देवांगन की तलाश कर रही है।