Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: जानिए रायपुर में कब है गणेश विसर्जन झांकी, पुलिस ने बनाया यातायात और पार्किंग प्लान...

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले गणेश विसर्जन झांकी के लिए यातायात पुलिस ने पार्किंग और डायवर्सन प्लान तैयार किया है।

Raipur News: जानिए रायपुर में कब है गणेश विसर्जन झांकी, पुलिस ने बनाया यातायात और पार्किंग प्लान...
X
By Sandeep Kumar

Raipur News: रायपुर। राजधानी रायपुर में होने वाली गणेश विसर्जन झांकी को देखने के लिए प्रदेश भर से श्रद्वालु पहुंचते है। इस दौरान रायपुर की तमाम सड़कों पर भीड़भाड़ भी काफी ज्यादा होता है। ऐसे में आने जाने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए रायपुर यातायात पुलिस ने डायवर्सन और पार्किंग प्लान तैयार किया है। नीचे देखें पुलिस द्वारा जारी यातायात व्यवस्था...

चल समारोह मार्ग, तेलघानी नाका से प्रारंभ होकर राठौर चौक, गुरूनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड होकर सदर बाजार मार्ग से कंकालीपारा, पुरानीबस्ती मार्ग, होकर लाखेनगर चौंक से सुन्दर नगर मार्ग होकर रायपुरा चौक (अंडरब्रीज) से महादेव घाट तक होगी।

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेशोत्सव के दौरान 8.09.2025 दिन सोमवार को गणेश विसर्जन चल समारोह का आयोजन किया जायेगा। तेलघानी नाका से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महादेव घाट में समापन होगी। इस दौरान शहर भर में विराजे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन (चल समारोह) महादेव घाट विसर्जन कुण्ड में विसर्जित किया जाना प्रस्तावित है।

गणेश विसर्जन चल समारोह (झांकी) मार्ग

तेलघानी नाका चौंक से प्रारंभ होकर राठौर चौक, गुरूनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकालीपारा, पुरानीबस्ती मार्ग से होकर लाखेनगर चौंक से सुन्दर नगर होकर रायपुरा अंडरब्रीज से सीधे महादेव घाट विसर्जन स्थल तक के लिए होगी।

गणेश विसर्जन चल समारोह (झांकी) मार्ग पर सुगम व्यवस्था हेतु रात्रि 08ः00 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उक्त मार्ग से होकर आवागमन करने वाले वाहन चालक अपने गंतव्य स्थान तक पंहूचने हेतु निम्नानुसार मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं:-

यातायात डायवर्सन व्यवस्था

01. महादेव घाट में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान रायपुरा से अमलेश्वर की ओर आवागमन करने वाले वाहनों को खारून नदी पुल के ऊपर से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग से आवागमन करने वाले वाहन भाठागांव, काठाडीह, दतरेगा होकर आवागमन कर सकेगे।

02. तेलीबांधा-शास्त्री चौक से जी.ई. रोड होकर टाटीबंध की ओर जाने वाले वाहन शास्त्री चौक से कालीबाड़ी, पचपेढ़ी नाका से रिंग रोड 01 होकर आवागमन कर सकेगें या फाफाडीह चौॅक से स्टेशन रोड, चौबे कालोनी, समता कालोनी होकर आवागमन कर सकेंगे।

03. खमतराई-फाफाडीह होकर आवागमन करने वाले वाहन चालक रिंग रोड 02 होकर आवागमन कर सकते हैंl

04. धमतरी रोड पचपेढ़ीनाका होकर रेेल्वे स्टेशन मेकाहारा आवागमन करने वाले वाहन चालक कालीबाड़ी चौक, शास्त्री चौक, मरही माता चौक होकर आवागमन कर सकते है।

पार्किग व्यवस्था

01. तेलीबांधा, पंडरी, राजा तालाब क्षेत्र के श्रद्वालुगण जो गणेश विसर्जन चल समारोह (झांकी) दर्शन हेतु आयेगे वे अपना वाहन शहीद स्मारक भवन के पास पार्क कर सकते है।

02. कटोरा तालाब, टिकरापारा क्षेत्र के श्रद्वालुगण जो गणेश विसर्जन चल समारोह (झांकी) दर्शन हेतु आयेगे वे अपना वाहन गांधी मैदान के पास पार्क कर सकते है।

03. मठपारा, पुरानी बस्ती क्षेत्र के श्रद्वालु जो गणेश विसर्जन चल समारोह (झांकी) दर्शन हेतु आयेगे वे अपना वाहन धरना स्थल इंडोर स्टेडियम के पास पार्क कर सकेंगे।

04 आश्रम , लाखेनगर, समता-चौबे क्षेत्र के श्रद्वालु जो गणेश विसर्जन चल समारोह (झांकी) दर्शन हेतु आयेगे वे अपना वाहन ईदगाह भाठा मैदान/नवीन मार्केट में पार्क कर सकेंगे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story