Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: हाइवा को रूकवाकर ड्रायवर-कंडक्टर से मारपीट, 13 हजार और मोबाइल लूटे, पुलिस ने चार को पकड़ा...

Raipur News: रायपुर पुलिस ने हाइवा ड्रायवर और कंडक्टर से लूट करने वाले चार आरोपियों को पकड़ा है। आरापियों द्वारा मारपीट कर पैसे व मोबाइल लूट लिये गये थे।

Raipur News: हाइवा को रूकवाकर ड्रायवर-कंडक्टर से मारपीट, 13 हजार और मोबाइल लूटे, पुलिस ने चार को पकड़ा...
X
By Sandeep Kumar

Raipur News: रायपुर। राजधानी में हाइवा को रूकवाकर ड्रायवर-कंडक्टर से मारपीट व लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों ने अभनुपर क्षेत्र के कृष्णा मल्टी अस्पताल के आगे लूट की घटना को अंजाम दिया था। मुख्य आरोपी राजा निर्मलकर क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट व मारपीट के मामले दर्ज है।

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, प्रार्थी वेदराम धनकर ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह देवेन्द्र ट्रेडर्स कुरूद का हाईवा वाहन चलाता है। 27 नवम्बर को हाईवा वाहन क्रमांक सी जी/05/ए क्यू/7709 में ग्राम गोजी से रेत भरकर अपने कंडक्टर गिरधारी लाल साहू के साथ खाली करने ग्राम डुण्डा अभनपुर सारखी रोड होते हुए जा रहा था। रात करीब 11ः30 बजे कृष्णा मल्टी अस्पताल अभनपुर के आगे ब्रेकर आने से हाईवा को धीरे किया, उसी समय सामने से चार अज्ञात लड़के पैदल आये और गाडी के सामने खड़े हो गये। आरोपियों द्वारा दरवाजा खोलने के लिए खट खटाये। प्रार्थी के नीचे उतरते ही युवक पैसे की मांग करने लगे और मना करने पर चारों लड़के गाली गलौच करते हुये कंडक्टर, ड्राइवर की हाथ-मुक्के से पिटाई कर दिए। साथ ही गाड़ी के अंदर जाकर बोनट सीट में रखें पर्स से नगदी रकम 13,000, मोबाइल और आई फोन 12 मिनी को लूट कर फरार हो गये।

लूट की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और जाँच शुरू की। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट व थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कंडक्टर से घटना व आरोपियों के हुलियों के संबंध में पूछताछ की गई। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेजों को खंगाला गया। अवलोकन करने के साथ ही लूट के पुराने व हाल ही में जेल से रिहा हुये व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुताई गई।

इसी दौरान थाना अभनपुर के हिस्ट्रीशीटर राजा निर्मलकर के घटना में संलिप्त होने की जानकारी मिली। टीम के सदस्यों द्वारा राजा निर्मलकर को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपने साथी अजीत कुमार सिन्हा उर्फ पतालू, लिकेश यादव एवं वेद प्रकाश साहू के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना बताया। प्रकरण में संलिप्त आरोपी अजीत कुमार सिन्हा उर्फ पतालू, लिकेश यादव एवं वेद प्रकाश साहू की भी पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया।

चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से लूट की 1 नग की-पेड मोबाईल फोन तथा 01 नग आई फोन 12 मिनी जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी राजा निर्मलकर थाना अभनपुर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध थाना अभनपुर में चोरी, आर्म्स एक्ट तथा मारपीट सहित अन्य मामलों के लगभग 01 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।

आरोपी अजीत कुमार सिन्हा उर्फ पतालू भी पूर्व में लूट के प्रकरण में थाना अभनपुर से जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी

01. राजा निर्मलकर पिता स्व. सुरेश निर्मलकर उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 03 अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर।

02. अजीत कुमार सिन्हा उर्फ पतालू पिता दूजराम सिन्हा उम्र 20 साल निवासी वार्ड नंबर 03 अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर।

03. लिकेश यादव पिता स्व. परसराम यादव उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 03 अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर।

04. वेद प्रकाश साहू पिता जेठू राम साहू उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 03 अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story