Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: गणेश विसर्जन झांकी में चाकू, ब्लेड, कैंची लेकर पहुंचे थे 60 बदमाश, बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार...

Raipur News:गणेश विसर्जन झांकी में शांति भंग करने पहुंचे 60 बदमाशों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है...

Raipur News: गणेश विसर्जन झांकी में चाकू, ब्लेड, कैंची लेकर पहुंचे थे 60 बदमाश, बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार...
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। गणेश विसर्जन झांकी में शांति भंग करने पहुंचे 60 बदमाशों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने साथ चाकू, पंच, कैंची सहित अन्य धारदार हथियार लेकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुये इन आरोपियों को पकड़ा गया। बदमाशों के कब्जे से 25 नग चाकू, 2 पंच, 3 कैंची व 4 धारनुमा कड़ा जब्त किया गया है। इस बार रायपुर पुलिस की सजगता से झांकी का आयोजन इंसिडेंट-फ्री रहा।

दरअसल, एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी ASP, CSP, थाना प्रभारियों एवं एसीसीयू के अधिकारियों/कर्मचारियों को गणेश विसर्जन झांकी को इंसीडेंट फ्री एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु गुंडा-बदमाशों,आपराधिक एवं शरारती तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

जिले के थाने/चौकियों एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के संयुक्त स्टॉफ की 10 विशेष टीम गठित की गई थी। गणेश विसर्जन झांकी गुजरने वाले मार्ग के शहर के मुख्य चौक चौराहों, संवेदनशील क्षेत्रों, तंग गलियों, संवेदनशील जगहों पर तैनात कर उन्हें आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने व सख्त कार्रवाई करने निर्देशित किया गया था। गणेश विसर्जन झांकी के दौरान विशेष टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर बारीकी से नज़र रखते हुए उन्हें चिन्हित कर उनकी तलाशी ली गई। कब्जे से चाकू, रेजर ब्लेड,पेचकस, चाकूनुमा रिंग, कैची इत्यादि बरामद कर उन्हें अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना को सुपुर्द किया गया।

इस दौरान नाबालिक सहित कुल 60 लोगों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट,आबकारी अधिनियम तथा प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना पुरानीबस्ती व थाना गोलबाजार में आबकारी एक्ट तथा थाना पुरानी बस्ती, कोतवाली, गोलबाजार एवम मौदहापारा में आर्म्स एक्ट के तहत आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किया गया है।

गणपति विसर्जन झांकी के इस वृहत आयोजन में रायपुर पुलिस की तत्परता, सजगता तथा त्वरित रिस्पांस से एक इंसिडेंट-फ्री आयोजन में सफलता प्राप्त हुई

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story