Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: ई-चालान से बचने का गजब का जुगाड़, आरोपियों ने अपने वाहन में दूसरे का नंबर दर्ज कर तोड़ने लगे सिग्नल, पुलिस ने ऐसे पकड़ा...

अब नहीं बचेंगे, नम्बर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करने वाले, चलेगा यातायात पुलिस का विशेष अभियान

Raipur News: ई-चालान से बचने का गजब का जुगाड़, आरोपियों ने अपने वाहन में दूसरे का नंबर दर्ज कर तोड़ने लगे सिग्नल, पुलिस ने ऐसे पकड़ा...
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। राजधानी पुलिस ने दो ऐसे शातिर आरोपियों को पकड़ा है जो ई चालान से बचने के लिए अपने वाहन के नंबर में दूसरे वाहन का नंबर दर्ज कर फर्राटेदार बाइक दौड़ते थे। इतना ही नहीं ट्र्फिक नियमों की धज्जियां भी उड़ाते थे। पुलिस को जब इसकी शिकायत मिली तो दोनों शातिर आरोपियों को पकड़ा गया।

दरअसल, 20 नवम्बर को आवेदक अरूण अवस्थी व दीपक देवांगन ने शिकायत की कि किसी अज्ञात वाहन चालक के द्वारा उनके वाहन के नम्बर को अपने वाहन में दर्ज कर फर्जी तरीके से उपयोग किया जा रहा है जिसका ई चालान भी प्राप्त हुआ है। ऐसे वाहन चालकों को पकड़कर आवश्यक कार्यवाही करने शिकायत पत्र प्रस्तुत किया। शिकायत प्राप्त होने पर आईटीएमएस के माध्यम से तस्दीक करने पर ई-चालान में जो फूटेज कैप्चर था वह आवेदकों का वाहन नंबर तो था लेकिन वाहन उनका नही था।

फूटेज जूम करके देखने पर आरोपी चालक मोह. अहमद ताज नगर पंडरी रायपुर के द्वारा अपने वाहन क्रमांक CG04 PC 3559 में नम्बर टेंपरिंग कर चला रहा था। दूसरे आवेदन के आरोपी भावेश सावरकर द्वारा अपने वाहन क्रमांक CG04 PT 5289 में नम्बर टेंपरिंग कर आवेदक के नम्बर का उपयोग कर संचालित किया जा रहा था। वाहन चालकों के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 का उल्लंघन किये जाने के कारण आवेदकों के मोबाइल नंबर पर ई-चालान पहुॅचा।

आरोपी मोह. अहमद ताज नगर के वाहन क्रमांक CG04 PC 3569 को सर्च करने पर कुल 9 ई-चालान जारी हुआ है जिसका 39000=00 रू0 समन शुल्क लंबित होना पाया गया। इसी प्रकार आरोपी भावेश सावरकर राजा तालाब रायपुर द्वारा के वाहन क्रमंाक CG04 PT 5289 को सर्च करने पर कुल 04 ई-चालान जारी किया गया है जिसका 14,000=00 रू0 समन शुल्क लंबित होना पाया गया। आवेदक गणों के शिकायत के आधार पर पतासाजी किये जाने पर आरोपियों द्वारा वाहन मोटर सायकल/स्कुटी के नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करना पाया गया। आरोपियों के विरूद्व थाना सिविल लाईन रायपुर में अपराध क्रमांक 603/2024 धारा 318(4), 319(2), 338, 336 (3), 340(2) 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।

बता दे कि राजधानी रायपुर में आईटीएमएस सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित होने के बाद से उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार ई-चालान जारी किया जा रहा है। वर्ष 2019 से 2024 तक कुल 4,04,968 उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरूद्ध ई-चालान जारी किया गया है जिसमें लगभग 16 करोड रूपये समन शुल्क राशि वसुल किया गया है। ई-चालान कार्यवाही से बचने के लिए कई वाहन चालकों द्वारा जानबूझ अपने वाहन के नम्बर प्लेट के नम्बर को टेंपरिंग कर संचालित किया जा रहा है। यातायात पुलिस शहर के प्रमुख चौक-चौराहो पर अभियान चलाकर नम्बर टेंपरिंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करेंगी। ऐसे वाहनों के संज्ञान में आने पर वाहन स्वामी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध की कार्यवाही की जावेगी।

डॉ0 अनुराग झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर द्वारा वाहन चालकों से अपील की गई है, यातायात नियम सड़क पर सुरक्षित व सुगमता पूर्वक चलने के लिए बनाया गया है। यातायात निमयों का पालन कर वाहन चलाने से ई चालान जारी नही होगा। ई चालान से बचने के लिए नम्बर प्लेट में नम्बरों के साथ छेड़छाड़ करना कानूनन अपराध है, ऐसा कदापी ना करें, इससे आपको असुविधा होगी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story