Raipur News: चालक की जिंदा जलकर मौत, खड़ी ट्रक को तेज रफ़्तार ट्रेलर ने मारी टक्कर, वाहन में लगी भीषण आग...
रायपुर में आज सुबह हुये दिल दहला देने वाले हादसे में एक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक चालक कौन था और कहां से आ रहा था इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आरंग क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक को तेज रफ़्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारी दी। हादसे के बाद ट्रेलर में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आये चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना नेशनल हाईवे 53 की है।
जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक में जिप्सम लोड़ था और वाहन का टायर फट जाने के कारण चालक और खलासी नीचे उतरे हुये थे। इसी बीच एक तेज रफ़्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े ट्र्क को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद ट्रेलर और ट्रक में भीषण आग लग गई।
देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि ट्रेलर में फंसे चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना आज सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सुबह अंधेला होने के कारण ट्रेलर चालक को रोड़ पर खड़ी ट्रक नहीं दिखी और ये हादसा हो गया।
फिलहाल अभी ये पता नही चल पाया है कि ट्रेलर चालक कहां का निवासी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही ट्रक के चालक व खलासी से पूछताछ कर रही है। वहीं, मृतक चालक की पहचान भी की जा रही है।
