Begin typing your search above and press return to search.

Raipur: शातिर बाइक चोर पकड़ाए, कुछ ही पल में ऐसे कर देते थे मोटरसाइकिल को गायब, दो दर्जन चोरी की गाड़ियों के साथ 6 गिरफ्तार...

चोरी की दोपहिया वाहन खरीदने पर दुर्गेश साहू, हितेन्द्र साहू व किशन यादव भी गिरफ्तार...

Raipur: शातिर बाइक चोर पकड़ाए, कुछ ही पल में ऐसे कर देते थे मोटरसाइकिल को गायब, दो दर्जन चोरी की गाड़ियों के साथ 6 गिरफ्तार...
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में अलग अलग इलाकों से वाहनों की चोरी करने वाले आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 23 नग दोपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। पकड़े गये आरोपी बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से हैण्डल लाॅक को पैर से तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे।

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, 29 जुलाई को थाना खम्हारडीह पुलिस को सूचना मिली कि खम्हारडीह के अनुपम नगर पास कुछ व्यक्ति दोपहिया वाहन की बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे है। इस सूचना पर ASP शहर लखन पटले, ASP क्राईम संदीप मित्तल, CSP अनुराग झा(अपुअ), CSP केसरी नंदन नायक द्वारा थाना प्रभारी खम्हारडीह नरेन्द्र कुमार मिश्रा को सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर संदेहियों को पकड़ा गया।

23 नग दोपहिया वाहन जब्त

पूछताछ में अपना नाम सूरज यादव, पवन साहू एवं प्रकाश यादव निवासी विधानसभा बाताये। टीम के सदस्यों द्वारा तीनों से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोल-मोल जवाब देकर टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तीनों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा वाहन को चोरी का होना बाताये। टीम के सदस्यों द्वारा चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके के द्वारा रायपुर के खम्हारडीह सहित रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 23 नग दोपहिया वाहन चोरी कराने की बात कबूल की। नीचे देखें चोरी वाहनों के नंबर

ऐसे करते थे चोरी

पूछताछ में आरोपियों द्वारा चोरी की कुछ दोपहिया वाहनों को दुर्गेश कुमार साहू, हितेन्द्र कुमार साहू व किशन यादव के पास बेचने की बात कही। साथ ही आरोपियों द्वारा चोरी की दोपहिया वाहनों की पहचान छिपाने के लिए नम्बर प्लेट को बदलकर वाहनों को मोडिफाई भी कर दिया जाता था। पकड़े गए चोर शातिर तरीके से दोपहिया वाहनों के हैण्डल लॉक को पैर से तोड़कर स्वीच वायर को डायरेक्ट कर वाहनों को चोरी कर ले जाते थे।

खरीदने वाले भी गिरफ्तार

आरोपी दुर्गेश कुमार साहू, हितेन्द्र कुमार साहू एवं किशन यादव को चोरी की वाहन क्रय करने पर धारा 317(2) बी.एन.एस के तहत गिरफ्तार किया गया है।

सभी आरोपियों कोे गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की कुल 22 नग दोपहिया वाहन एवं 1 नग दोपहिया वाहन का ईंजन जुमला कीमती लगभग 16,00,000 रूपये जब्त किया गया है। आरोपियों से जप्त चोरी की 3 नग दोपहिया वाहनों में आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 260/24 धारा 379 भादवि, 318/24 धारा 303(2) बीएनएस एवं 330/24 धारा 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध है।

गिरफ्तार आरोपी

01. सूरज यादव पिता राजू यादव उम्र 24 साल निवासी ब्लाक नं 07/8 हाउसिंग बोर्ड कालोनी नरदहा थाना विधानसभा जिला रायपुर।

02 पवन साहू पिता स्व. राजू साहू उम्र 23 साल निवासी नरदहा हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना विधानसभा जिला रायपुर।

03 प्रकाश यादव उर्फ राजा पिता विनोद यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम नरदहा भाटापारा थाना विधानसभा जिला रायपुर।

04 दुर्गेश कुमार साहू पिता कालूराम साहू उम्र 23 साल निवासी ग्राम दनिया थाना गण्डई जिला के.सी.जी. हाल पता गोकुल नगर थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर।

05 हितेन्द्र कुमार साहू पिता मुरितराम साहू उम्र 23 साल निवासी ग्राम नवांगाव खुर्द थाना परपोडी जिला बेमेतरा हाल पता रामनगर गोपालनगर गलीं नं 03 थाना गुढियारी जिला रायपुर।

06 किशन यादव पिता रमतु यादव उम्र 20 साल निवासी भाटापारा नरदहा थाना विधानसभा जिला रायपुर।

इस कार्रवाई में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा थाना प्रभारी खम्हारडीह, थाना खम्हारडीह से उपनिरीक्षक मनोज पटेल, सउनि टीकम ठाकुर, प्र.आर. देवेन्द्र धु्रव, सचिन पाण्डेय, हरनारायण राठौर, आर. सबरूद्दीन खान, मोतीलाल साहू, पवन त्रिपाठी, अखिलेश साहू, मुरली यादव, तिलक भास्कर, राजकुमार साहू, गिरधर बंजारा, यूगेन्द्र वर्मा, कमल साहू, मुकेश वर्मा, वीरेन्द्र अग्निवंशी, देवानंद कुंजाम, संतोष नागरची, दिनेश ठाकुर एवं शेख हुसैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story