Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: दो भाई मिलकर CG में करते थे चोरी, बहन यूपी में खपाया करती थी ज्वेलरी, पुलिस ने खरीदार सहित पांच को किया गिरफ्तार

Raipur News: राजधानी के सूने मकानों में चोरी करने वाले दो सगे भाई और बहन को गिरफ्तार किया है

Raipur News: दो भाई मिलकर CG में करते थे चोरी, बहन यूपी में खपाया करती थी ज्वेलरी, पुलिस ने खरीदार सहित पांच को किया गिरफ्तार
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। राजधानी के सूने मकानों में चोरी करने वाले दो सगे भाई और बहन को गिरफ्तार किया है। दोनों भाई वारदात को अंजाम देने की बाद बहन को चोरी का माल खपाने के लिए दे देते थे। बहन चोरी के आभूषणों को यूपी की दुकानों में बेच देती थी। मामले में चोरी का सामान खरीदने वाले दो दुकानदारों को उत्तरप्रदेश चंदौली से पकड़ा है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी की ज्वेलरी भी जब्त की गई है।

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, पीड़िता गरिमा शर्मा ने थाना डीडी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सुंदरम विहार चंगोराभाठा डीडी.नगर रायपुर में रहती है। 19 जून 2024 को अपने घर में ताला लगाकर सपरिवार मायके आरंग गयी थी। परिवार सहित 25 जून को दोपहर में वापस घर आकर देखी तो घर के मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखने में कमरे का ताला टूटा हुआ था और आलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। आलमारी के लॉकर में रखा हुआ सोने-चांदी के जेवरात, 1 नग मोबाइल फोन, एक नग पीतल का कान्हा जी का आसन एवं नगदी रकम नहीं था। चोर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखें सामान को चोरी कर ले गया था। आरोपी के विरूद्ध थाना डीडी.नगर में अपराध क्रमांक 321/24 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

संयुक्त टीम ने यूपी से तीन आरोपियों को पकड़ा

चोरी के मामले को गंभीरता से लिया गया और एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट व थाना डीडी नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। घटना के संबंध में पीड़िता, उसके परिवार के लोगों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन भी किया गया। साथ ही मुखबिर लगाकर चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी जुताई जा रही थी। तकनीकी साक्ष्यों का भी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना मिली कि विप्र नगर डीडी नगर निवासी सूरज सिंह उर्फ आशुतोष एवं सिद्धार्थ सिंग उर्फ़ नैन्टू जो रिश्ते में सगे भाई है तथा दोनों पूर्व में भी चोरी सहित अन्य मामलों में कई बार जेल जा चुके है और घटना स्थल के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। पुलिस टीम ने बीना देरी किये दोनों संदिग्ध सूरज सिंह उर्फ आशुतोष एवं सिद्धार्थ सिंग उर्फ़ नैन्टू को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों भाईयों द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया।

चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा थाना डीडी नगर क्षेत्र में स्थित 7 अलग-अलग सूने मकानों का भी ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना बताया गया। चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरातों को आरोपी सूरज सिंह उर्फ आशुतोष द्वारा उत्तर-प्रदेश के चंदौली जाकर अपनी बहन अदिति सिंग उर्फ सिम्मी को दिया था। सिम्मी इन आभूषणों को चंदौली के सकलडीहा बाजार स्थित राजन आभूषण केंद्र एवं साईं आभूषण केंद्र के संचालक संजय कुमार जायसवाल एवं अरविन्द कुमार वर्मा के पास बेच दी थी।

आरोपी सूरज सिंह उर्फ आशुतोष, सिद्धार्थ सिंग उर्फ़ नैन्टू एवं अदिति सिंग उर्फ सिम्मी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपी सिद्धार्थ सिंग उर्फ़ नैन्टू एवं अदिति सिंग उर्फ सिम्मी को 2 अगस्त को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी सूरज सिंह उर्फ आशुतोष की निशानदेही पर कब्जे से उसके गृह ग्राम रामरेपुर चंदौली तथा चंदौली स्थित ज्वेलरी दुकानों से चोरी की सोने के जेवरात करीबन 200 ग्राम, चांदी के जेवरात करीबन 2 किलोग्राम, नगदी रकम 55,500 रूपये, 1 नग मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा दोपहिया वाहन कीमती लगभग 16,51,000 रूपये जब्त किया गया।

चोरी के सोने एवं चांदी के जेवरात क्रय करने पर आरोपी संजय कुमार जायसवाल एवं अरविन्द कुमार वर्मा निवासी जिला चन्दौली उत्तर-प्रदेश को धारा 411 भादवि. के तहत आरोपी बनाया गया है।

आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 120/24, 183/24, 121/24, 485/23 एवं 529/23 धारा 457, 380, 34, 411 भादवि. तथा 312/24 व 322/24 धारा 305, 331(4), 3(5) बी.एन.एस. 411 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपी दोनों भाईयों के विरूद्ध थाना डीडी नगर, कबीर नगर एवं आमानाका में चोरी, मारपीट एवं आबकारी एक्ट सहित अन्य मामलों के लगभग एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है जिनमें दोनों आरोपी पूर्व में जेल निरूद्ध रह चुके है।

गिरफ्तार आरोपी

01. सरज सिंह उर्फ आशुतोष पिता राकेश सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी सेकंड ग्राम रामरेपुर थाना सकलडीहा जिला चंदौली उत्तर प्रदेश। हाल पता - विप्र नगर रायपुरा थाना डी.डी. नगर रायपुर।

02. सिद्धार्थ सिंग उर्फ़ नैन्टू पिता राकेश सिंग उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम डेढ़ावल रमरेपुर थाना घानापुर जिला चंदेली उ.प्र.। हाल पता- साहू मकान विप्र नगर थाना डी. डी. नगर रायपुर।

03. अदिति सिंग उर्फ सिम्मी पति अमित सिंग उम्र 30 वर्ष निवासी प्रभुपुर थाना बनुआ जिला चंदौली (उ.प्र.)।

04. संजय कुमार जायसवाल पिता विक्की प्रसाद जायसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी सकलडीहा बाजार थाना सकलडीहा जिला चंदौली उत्तर प्रदेश (खरीददार)।

05. अरविन्द कुमार वर्मा पिता राजन प्रसाद वर्मा उम्र 31 साल सा. नागेपुर सकलडीहा बाजार थाना सकलडीहा जिला चन्दौली उत्तर-प्रदेश (खरीददार)।

कार्रवाई में निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह राजूपत थाना प्रभारी डी.डी. नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. किशोर सेठ, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, उपेन्द्र यादव, महेन्द्र राजपूत, आर. महिपाल सिंह, आलम बेग, किसलय मिश्रा, सुरेश देशमुख, घनश्याम साहू तथा थाना डी.डी.नगर से सउनि. अनंत बारिक की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story