Raipur News: ब्लू वाटर में डूबने से दो छात्रों की मौत: स्कूल बंक कर आए थे घूमने, दो दिन बाद मिली लाश
Blue Water Me Hadsa: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्कूल बंक कर ब्लू वाटर तालाब में नहाने आए दो छात्र डूब गए थे, जिनके शवों को पुलिस और SDRF की टीम ने बरामद कर लिया है। साथ पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरु कर दिया है।

Raipur News
Blue Water Me Hadsa: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्कूल बंक कर ब्लू वाटर तालाब में नहाने आए दो छात्र डूब गए थे, जिनके शवों को पुलिस और SDRF की टीम ने बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरु कर दिया है।
दो दिन बाद मिली छात्र की लाश
यह घटना माना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक अपने 9 दोस्तों के साथ ब्लू वाटर तालाब में घुमने आए थे। तभी वह नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गए थे, जिसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं था। पुलिस और SDRF की टीम लगातार उनकी तलाश में जुटी थी। शनिवार को एक का और रविवार को दूसरे का शव बरामद किया गया।
स्कूल बंक कर आए थे ब्लू वाटर तालाब में घुमने
जानकारी के मुताबिक, दोनों छात्र जयेश साहू और मृदूल टाटीबंध के छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। 31 अक्टूबर को वह स्कूल बंक कर स्कूल ड्रेस में अपने 9 दोस्तों के साथ ब्लू वाटर तालाब में घुमने आए थे। तभी दोनों का नहाने का मन हुआ और वह नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए और डूब गए। दोनों को डूबते देख उनके दोस्तों ने मदद की गुहार लगाई, इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना के बाद पुलिस SDRF की टीम को लेकर पहुंची, जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रात हो जाने की वजह से 31 अक्टूबर को रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया। अगले दिन फिर रेस्क्यू अभियान शुरु किया गया, तब जयेश साहू की लाश मिल गई। लेकिन मृदूल का कोई अता पता नहीं था। इसके बाद उसकी तलाश में टीम जुटी रही और रविवार को उसका भी शव बरामद कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।
