Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: भिण्डी गिरफ्तार, पलक झपकते ही महंगे मोबाइल छीनकर हो जाता था फरार, 11 नग फोन भी जब्त

Raipur News: पुलिस ने मोबाइल छीनकर फरार होने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से 11 नग फोन भी बरामद किया है।

Raipur News: भिण्डी गिरफ्तार, पलक झपकते ही महंगे मोबाइल छीनकर हो जाता था फरार, 11 नग फोन भी जब्त
X
By Sandeep Kumar

Raipur News: रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ा है। आरोपी बाइक चलाते हुये लोगों के हाथ से महंगे मोबाइल छीनकर फरार हो जाता था। पुलिस ने उसके कब्जे से लूट के 11 नाग मोबाइल जब्त किये है। साथ ही घटना में उपयोग की जाने वाली मोटर सायकल भी बरामद की गई है।

दरअसल, शिकायतकर्ता आरचा प्रवीण ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 दिसम्बर को थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत शंकर नगर स्थित क्रिस्टल आर्केट पास मोटर सायकल सवार व्यक्ति ने हाथ से फोन को झपट्टा मारकर ले गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 304(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट व थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए पतासाजी करना शुरू किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। आरोपी द्वारा घटना में उपयोग किये गये वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त शातिर चोर शहजादा अली उर्फ भिण्डी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। टीम के सदस्यों ने शहजादा अली उर्फ भिण्डी की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया।

टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर शहजादा अली उर्फ भिण्डी द्वारा मोबाइल छीनने की उक्त घटना को अंजाम दिया। मोटर सायकल में घूम-घूमकर रायपुर के अलग-अलग स्थानों से 10 मोबाइल झपट्टा मारकर छीनना बताये।

आरोपी शहजादा अली उर्फ भिण्डी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 नग मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमत लगभग 3,50,000 रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

आरोपी शहजादा अली उर्फ भिण्डी शातिर चोर है, जो पूर्व में भी रायपुर के अलग-अलग थानों से चोरी के कई प्रकरणों में जेल जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपी

शहजादा अली उर्फ भिण्डी पिता स्व. मुस्ताक अली उम्र 30 साल निवासी ग्राम कमरिया थाना मौदहा जिला हमीरपुर (उ.प्र.)। हाल पता- रावाभांठा खेल मैदान पास थाना खमतराई जिला रायपुर।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story