Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: बच्चे की मौत; उप अभियंता निलंबित, सहायक अभियंता व अधीक्षण अभियंता के खिलाफ विभागीय जांच...

Raipur News: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस भूमि में रामनगर स्थित गुलमोहर पार्क कॉलोनी में 280 फ्लैट्स वाली आवासीय कॉलोनी हैं। इस परिसर में सेप्टिक टैंक ओवर फ्लो के लिए दस फिट गहरा गड्ढा खोदा गया था। परिसर में कार्य पूर्ण होने के बाद भी 5 महीने तक गड्ढे को बंद नहीं किया गया और न ही गड्ढे के पास सुरक्षा घेरा बनाया गया। गड्ढे में गिरकर एक मासूम की मौत हो गई थी। मामले में नगर निगम की महिला उप अभियंता को निलंबित कर दिया गया है और दो के खिलाफ विभागीय जांच बैठाई गई है।

nilambit
X
By Radhakishan Sharma

Raipur रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे कॉलोनी में लापरवाही के चलते एक बच्चे की मौत हो गई थी। इसके अलावा दो बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। इस आवासीय परिसर में ईडब्ल्यूएस के तहत 280 फ्लैट्स बनाए गए हैं। आवासीय परिसर में सेप्टिक टैंक ओवर फ्लो के लिए दस फिट गहरा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया था। जिसमें गिरकर पिछले दिनों एक बच्चे की मौत हो गई और दो बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। मामले में निगम कमिश्नर कुमार विश्वदीप ने महिला सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। वही सहायक अभियंता और अधीक्षण अभियंता के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए है।

मामले की विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर आयुक्त विश्वदीप ने उपअभियंता अंकिता अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है, जबकि प्रभारी अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर व सहायक अभियंता योगेश यदु के खिलाफ विभागीय जांच चलेगी। नगर निगम के सामान्य प्रशासन विभाग से यह आदेश शुक्रवार को जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि उप अभियंता अंकिता अग्रवाल प्रधानमंत्री आवास योजना का काम निगम मुयालय में देख रही थी। उसने अपने दायित्वों का निर्वहन करने में असफल रही और घोर लापरवाही बरती है। इसलिए निलंबित कर जोन-1 कार्यालय में अटैच किया जाता है। वहीं, पीएम आवास योजना के प्रभारी अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर एवं सहायक अभियंता योगेश यदु हैं, इन दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

यह है मामला

रामनगर स्थित गुलमोहर पार्क कॉलोनी के ईडब्ल्यूएस भूमि में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित 280 फ्लैट्स वाली आवासीय कॉलोनी है। इस परिसर में कार्य पूर्ण होने पर भी पांच महीने तक गड्ढे को बंद नहीं किया गया और न ही सुरक्षा घेरा की व्यवस्था की गई और इसी गड्ढे में गिरने से एक बच्चे की मृत्यु हो गई। जांच में यह सामने आया कि परिसर में गड्ढा खोदा गया है, इसकी जानकारी तक उप अभियंता अंकिता अग्रवाल को नहीं थी और न ही उसने प्रधानमंत्री आवास द्वारा पत्राचार किया जिससे कि ठेकेदार सुरक्षा घेरा लगाता। ऐसी लापरवाही और उच्चाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story